AFG vs BAN : अफगानिस्‍तान ने बांग्‍लादेश को हराकर सेमीफाइनल में की एंट्री, रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के टूटे अरमान

Share on:

टी 20 वर्ल्डकप के सुपर 8 के रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 विकेट से शिकस्त देकर ऐतिहासिक जीत हासिल की है। पहली बार टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस मैच में बारिश के कारण दूसरे ब्रेक के बाद राशिद खान ने चार विकेट चटकाए, जबकि नवीन-उल-हक ने दो विकेट लिए, जिससे लिटन दास ने अपनी अर्धशतकीय पारी के साथ शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरे छोर से समर्थन की कमी के कारण वह 54 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे बांग्लादेश 114 के संशोधित लक्ष्य का पीछा करने में असफल रहा।

मैच में नवीम उल हक ने लगातार दो ओवर में दो विकेट लेकर मैच अफगानिस्तान की झोली में डाल दिया। कप्तान राशिद खान बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हो, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में कोई कसर नहीं छोड़ी। राशिद ने 4 विकेट लेकर बांग्लादेशी टीम के बैटर्स की कमर तोड़ दी। राशिद ने मैच के पहले ही ओवर में सौम्य सरकार (10) आउट किया। इसके बाद अपने अगले ओवर में राशिद खान ने तौहीद ह्दोय को 14 रन के निजी स्कोर पर आउट कराया। वहीं, पारी के 11वें ओवर में राशिद ने लगातार दो विकेट लिए।

आखिरी ओवर का रोमांच
बांग्लादेश की टीम को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 12 रन की दरकार थी और उसके 8 विकेट गिर चुके थे। बांग्लादेश की टीम का स्कोर उस समय 102 था और अफगानिस्तान की टीम की तरफ से 18वें ओवर में गेंदबाजी करने नवीन उल हक आए थे। इस ओवर में तस्कीन अहमद को नवीन ने क्लीन बोल्ड किया और अगली ही गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान को आउट कर बांग्लादेश के अरमानों पर पानी फेर दिया।