इंदौर विकास प्राधिकरण संचालक मण्डल की बैठक आज दिनांक 19.06.2024 को सम्पन्न हुई। बैठक में दीपक सिंह, संभागायुक्त सह अध्यक्ष, आशीष सिंह, कलेक्टर, इंदौर, शिवम वर्मा, आयुक्त, नगर पालिक निगम, एम.एस. सोलंकी, वन संरक्षक, सीताराम बमनके, कार्यपालक निर्देशक, म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं., अजय श्रीवास्वत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, इंदौर एवं आर.पी. अहिरवार, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी, इ.वि.प्रा. (सदस्य सचिव) उपस्थित थे।
1- संचालक मण्डल द्वारा प्राधिकारी के वित्तीय वर्ष 2023-24 का पुनरीक्षित बजट एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट अनुमान को स्वीकृति प्रदान की गई। बजट के सम्बंध में विस्तृत जानकारी हेतु प्रेस नोट के साथ संक्षेपिका संलग्न है।
2- संचालक मण्डल द्वारा टीपीएस-08, भांग्या, शक्करखेड़ी एवं केलोढाला, इंदौर में मास्टर प्लान रोड का निर्माण हेतु (राशि रूपये 57,68,12,000/-) टीपीएस-03, लसूड़िया मोरी, इंदौर के अंतर्गत प्रथम चरण का सिविल विकास कार्य हेतु (राशि रूपये 58,21,86,691/-) एवं ए.बी. रोड़ से एम.आर.-11 (चैधरी का ढाबा के पास) शेरेटन होटल, इंदौर को बायपास करने के लिए विकास कार्य हेतु का विकास कार्य हेतु (राशि रूपये 45,73,26,412/-) न्यूनतम निविदादाताओं की निविदा स्वीकृत की गई। इस प्रकार कुल राशि रूपये 161.63 करोड़ की निविदाऐं स्वीकृत की गई।
3- एक अन्य निर्णय में स्कीम नंबर 139-169 ए इंदौर में आईएसबीटी एम.आर.-10 पर बाहरी विद्युतीकरण एचवीएसी और फाउंटेन (राशि रूपये 3,60,20,524/-) एवं स्कीम नंबर 139-169 ए में आईएसबीटी एमआर-10 पर ग्लास फेशेड कार्य, एसीपी कार्य, एमएस संरचनात्मक कार्य और विविध अन्य सिविल और सौंदर्यीकरण कार्य हेतु (राशि रूपये 5,25,19,965/-) न्यूनतम निविदादाताओं की निविदा स्वीकृत की गई। इस प्रकार एम.आर.-10 स्थित आईएसबीटी में विद्युत एवं सिविल कार्यो को मिलाकर कुल राशि रूपये 8.85 करोड़ की निविदा स्वीकृत की गई।
4- संचालक मण्डल द्वारा योजना क्रमांक 172 में 17.000 हेक्टर भूमि पर कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के सम्बंध में यह निर्णय लिया गया कि उक्त निर्माण पी.पी.पी. माॅडल पर करवाये जाने हेतु, शासन अनुमति प्राप्त करने का निर्णय लिया गया। साथ ही इस हेतु कन्सलटेन्ट से प्राप्त तीन विकल्पों पर विचार करने हेतु माननीय प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के समक्ष प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत कर आवश्यक निर्णय लिया जावेगा।
5- एक अन्य निर्णय में ग्राम मोरोद तहसील एवं जिला इन्दौर में इंदौर-खंडवा 60.0 मीटर चैडे मार्ग से लगभग 1.50 कि.मी. दूर स्थित भूमि पर मंडी एवं ट्रांसपोर्ट नगर प्रस्तावित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा किये जाने का निर्णय लिया गया।
6- संचालक मण्डल द्वारा प्राधिकरण की लगभग 65000 से अधिक फाईलों का कम्प्यूटर में डिजिटलाईजेशन किये जाने का निर्णय लिया गया, इस हेतु संचालक मण्डल द्वारा राशि रू. 2.00 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।