इंदौर शहर को स्वच्छता के साथ ही हरियाली व पर्यावरण संरक्षण के उददेश्य से आगामी माह में 51 लाख पौधारोपण अभियान के तहत नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं महापौर पुष्यपमित्र भार्गव द्वारा सीटी बस आफिस में निगम अधिकारियों, जोनल अधिकारी, उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में आयुक्त शिवम वर्मा, जनकार्य प्रभारी राजेन्द्र राठौर, महापौर परिदषद सदस्य मनीष शर्मा मामा, महापौर प्रतिनिधि भरत पारख, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, उद्यान प्रभारी जितेन्द्र जमीदार, चेतन पाटील, समस्त उद्यान दरोगा, सुपर वाइजर व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कभी-कभी व्यक्ति के जीवनकाल में शहर हीत के लिये कार्य करने का मौका आता है तथा ऐसा पल इतिहास के सुनहरे पन्ने पर अंकित होता है, महापौर ने 51 लाख पौधारोपण का जो संकल्प लिया है यह संकल्प उनका नही सभी इंदौरवासियों का होना चाहिये, इस 51 लाख पौधारोपण अभियान की इंदौर ही नही देश-विदेश में भी चर्चा है, यह बहुत बडा चैलेंज है, इस कार्य को मिशन मानकर भविष्य के क्वालिटी लाईफ के लिये सभी मिलकर कार्य करने के संबंध में भी चर्चा की गई। साथ ही 51 लाख पौधारोपण हेतु गडढे खोदना बहुत बड़ा लक्ष्य है साथ ही पौधारोपण करने वाले को प्रशिक्षण भी देना होगा, ताकि सुरक्षित व सुव्यस्थित पौधारोपण किया जा सके। इंदौर के जागरूकता नागरिको के सहयोग से यह अभियान सफल होता है तो आगामी 3 से 4 साल बाद इंदौर शहर के तापमान में 4 से 5 डिग्री की कमी आयेगी।
मंत्री ने कहा कि यह हमारे लिये सौभाग्य की बात है कि क्योंकि एक पेड लगाना एक मंदिर निर्माण करने के बराबर होता है। अगर हम सभी मिलकर इस अभियान में सम्मिलित होते है और उसे अपना दायित्व समझ के पौधारोपण व उसका संरक्षण करते है तो इंदौर का नाम स्वच्छता के साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी लिया जावेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिये निगम स्तर से कि जाने वाली कार्यवाही करते हुए मंत्री ने कहा कि कम से कम एक दिन में 1 से 1.5 लाख गडढे खोदे जाएगे तब ही हम लक्ष्य को प्राप्त कर पायेगे। इसके लिये निगम अधिकारी व कर्मचारी अपनी पूर्ण क्षमता के साथ कार्य करे, साथ ही 51 लाख पौधारोपण के संकल्प के लिये इंदौर के जागरूक नागरिक भी तैयार है इसके लिये एक कन्ट्रोल रूम का निर्माण किया जावे, ताकि नागरिको को इसकी जानकारी के साथ ही विभिन्न संगठनो द्वारा पौधारोपण कार्य में सहयोग भी प्राप्त किया जा सके।
इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि पौधारोपण अभियान को स्कुल बच्चो के साथ भी जोडे ताकि बीज से लेकर पौधारोपण तक उसकी भावना उन पौधे में रहे और वह अपने साथ ही अपने परिवार को भी पर्यावरण संरक्षण में प्रेरित करे। इसके साथ ही निगम स्तर से पेड काटने की अनुमति ना दी जावे साथ ही आवश्यकता होने पर पेड ट्रांसप्लांट करने हेतु भी आवश्यक संसाधन रखे जावे।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर के भविष्य की दृष्टि एवं पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए, आगामी माह में 51 लाख पौधारोपण अभियान हमारे लिये आवश्यक भी है और जरूरी भी है, महापौर भार्गव ने कहा कि शहर का प्रत्येक नागरिक जवाबदार नागरिक के तौर पर पौधारोपण अभियान में सम्मिलित होकर करे पौधारोपण। साथ ही महापौर भार्गव द्वारा इंदौर निगम स्तर से किये जाने वाले कार्याे जिनमें झोन के उद्यान सुपरवाईजर पौधारोपण स्थानों का चयन कर सूचि उपलब्ध करने, वार्ड में मौजुद अहिल्यावन, ग्रीन बेल्ट, नदी-नालो किनारें, तालाब किनारें तथा वार्ड के उद्यानों में वाकिंग ट्रेक के दोनों ओर, आदि स्थानों का चयन एवं लगाए जाने वाले पौधों की संख्या निर्धारित कर सूचि, मेजर रोड, फिडर रोड, तेजाजी नगर रोड, आर.ई.2 तथा अन्य चयनित मार्गों के किनारें तथा डिवाईडर में पौधारोपण करना, उक्त स्थानों का चयन एवं लगाए जाने वाले पौधों की संख्या निर्धारित कर सूचि बनाने के साथ ही प्रत्येक वार्ड में एक सिटी फॉरेस्ट के निर्माण के संबंध मे विस्तार से प्रेजेटेशन के माध्यम से चर्चा की गई।
इसके साथ ही महापौर भार्गव द्वारा चयनित स्थानों पर गड्ढे बनाना, इसके लिए संसाधनों की व्यवस्था वर्कशॉप से की जाएगी। अभी तक कितने चयनित स्थानों पर कितने गड्ढे बनाए गए हैं, उद्यान विभाग द्वारा कुछ संसाधन की खरीदी के लिए शॉर्ट निविदा बुलाई गई हैं, जिनमें हाईड्रोलिक होल डिगर हेण्ड मशीन, अर्थ आगर मशीन, मिटटी भराव कार्य के लिए डंपर जेसीबी की व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिये गये। साथ ही पौधों की उपलब्धता के संबंध में, पौधों को पौधारोपण स्थलों तक पहुंचाने की व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
आयुक्त शिवम वर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण अभियान के तहत रेवती रेन्ज में 50.5 एकड भूमि पर वृहद स्तर पर पौधारोपण हेतु गडढे खोदने का कार्य लगातार जारी है। उन्होने कहा कि रेवती रेन्ज के साथ ही बिजासन क्षेत्र, शहर के उद्यानो व अलग-अलग रिक्त स्थानो पर पौधारोपण के लिये निगम स्तर से कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इंदौर इस अभियान के तहत दो रेकार्ड बनाने को तैयार है जिसमें सबसे अधिक पौधारोपण व एक ही समय पर मल्टीपल स्थानो पर पौधारोपण किया जावेगा, इसके लिये निगम स्तर से लगातार कार्य किया जा रहा है।
वार्ड क्रमांक 57 के कान्ह-सरस्वती नदी किनारे क्षेत्र में लगेंगे 51 हजार पौधे
बैठक में वार्ड क्रमांक 57 पार्षद सुरेश टाकलकर ने कहा कि मंत्री एवं महापौर के निर्देशन में इंदौर शहर में 51 लाख पौधा रोपण अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 57 में स्थित कान्ह एवं सरस्वती नदी के दोनों किनारे 51000 से अधिक पौधों का रोपण वार्ड के नागरिकों के साथ ही मराठी सोशल ग्रुप, स्कूल कॉलेज की विद्यार्थी, विभिन्न संगठनों के माध्यम से पौधारोपण किया जाएगा।