‘कांटा लगा गर्ल’ अपने पीछे कितनी दौलत छोड़ गई ? जानें कैसे कमाई करती थी Shefali Jariwala

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 28, 2025
Shefali Jariwala Net worth

Shefali Jariwala Net worth : शेफाली जरीवाला का नाम 2002 में रिलीज हुए वीडियो सॉन्ग ‘कांटा लगा’ से घर-घर में मशहूर हो गया था। इस गाने ने उन्हें तुरंत ही स्टारडम की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। उनकी खूबसूरती और परफॉर्मेंस ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई और वे पुराने हिट गानों को नए अंदाज में प्रस्तुत करने का एक नया ट्रेंड सेट करने वाली पहली मॉडल बनीं।

हालांकि, शुरुआत में उन्हें ‘कांटा लगा’ वीडियो के लिए महज कुछ हजार रुपए फीस मिली थी, लेकिन इस सफलता के बाद उनकी मांग और फीस दोनों आसमान छूने लगे।

 फिल्मों और बड़े प्रोजेक्ट्स से दूरी के बावजूद बनीं करोड़ों की मालकिन

हालांकि शेफाली जरीवाला ने फिल्मों और बड़े प्रोजेक्ट्स से दूरी बना ली थी, फिर भी उनकी लोकप्रियता और ब्रांड वैल्यू में कोई कमी नहीं आई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति करीब 1 मिलियन डॉलर यानी लगभग 8.5 करोड़ रुपये आंकी गई थी।

एक शो के लिए लाखों रुपए की फीस

शेफाली जरीवाला भले ही फिल्मों से दूर थीं, लेकिन वह विभिन्न इवेंट्स और शोज़ में अपनी मौजूदगी जरूर बनाए रखती थीं। इसके लिए उनकी मांग बहुत ज्यादा थी और वे एक शो के लिए 10 लाख से लेकर 25 लाख रुपए तक चार्ज करती थीं। यह फीस केवल 35 से 40 मिनट के प्रदर्शन की होती थी, जो उनकी लोकप्रियता और टैलेंट का बखान करती है।

‘कांटा लगा’ के लिए शुरूआती फीस और बाद की ऊंचाईयां

जब ‘कांटा लगा’ वीडियो रिलीज हुआ था, तब शेफाली को इसके लिए मात्र 7 हजार रुपए फीस दी गई थी। यह रकम उस समय के हिसाब से भी बहुत कम थी। लेकिन इस गाने के सुपरहिट होने के बाद उनकी कीमत तेजी से बढ़ी और उन्हें बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री दोनों से कई फिल्मों में काम करने के ऑफर मिलने लगे। इस तरह, उनकी मेहनत और टैलेंट ने उन्हें लाखों की कमाई करने वाला स्टार बना दिया।

शेफाली जरीवाला का निधन

शेफाली जरीवाला का जाना इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान है। शुक्रवार की देर रात कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया। उनके चाहने वाले उन्हें हमेशा उनके यादगार गाने और परफॉर्मेंस के जरिए याद रखेंगे। उनके पीछे करोड़ों की संपत्ति और हजारों दिलों में जगह छोड़ गई है, जो उनकी असली विरासत है।