Indore News : जिले में 16 अतिरिक्त पेट्रोल पंप आगामी 30 अप्रैल तक रहेंगे चालू

Share on:

इंदौर : कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आगामी 30 अप्रैल तक जिले में जनता कर्फ्यू लागू किया गया है। जनता कर्फ्यू के दौरान प्रतिबंध के क्रियान्वयन में जिले के 16 अतिरिक्त पेट्रोल पंप चालू रखने के आदेश जारी किए गए है। इन चिन्हित पेट्रोल पंपों से डीजल/पेट्रोल के प्रदाय की छूट प्रातः 7:00 से रात्रि 11:00 तक रहेगी। इन पेट्रोल पम्पो की छूट पूर्व में दी गयी 24 चिन्हित पम्पो की छूट के अतिरिक्त रहेगी।

कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार नगर पालिका निगम इंदौर के अंतर्गत एच.एस. रोड लाइन खंडवा रोड, काकाश्री पेट्रोल पंप अरविंदो के पास सांवेर रोड, लक्ष्मी सर्विस देवास नाका, मालवीय फिलिंग स्टेशन रेडिसन चौराहा, शहीद चंद्रावत सयाजी होटल चौराहा विजयनगर, क्षमा पेट्रोल पंप फूटी कोठी के पास, सुविधा ऑटो हाईकोर्ट के सामने एमजी रोड, आन्या फ्यूल गांधीनगर, रघुनाथप्रसाद एंड कंपनी विजय नगर चौराहा, एन.आर. यादव फ्यूल एमआर 11 रोड एसएस इनफिनिटस टाउनशिप के सामने लसूडिया मोरी, केंद्रीय जेल वेलफेयर उषा राज ऊर्जा महू नाका, भवानी शंकर पेट्रोलियम कंपनी तेजाजी नगर, साईं प्रेम फिलिंग स्टेशन चंदननगर, फजल खान पीर खान मधुमिलन टॉकीज के पास तथा देपालपुर में मारुति किसान सेवा केंद्र चालू रहेंगे। इन पेट्रोल पंपों के अतिरिक्त जिले में संचालित शेष पेट्रोल पंप आगामी आदेश तक बंद रहेंगे।