रांची : बार में DJ की गोली मारकर हत्या, घटना का खौंफनाक मंजार आया सामने

Shivani Rathore
Published:
रांची : बार में DJ की गोली मारकर हत्या, घटना का खौंफनाक मंजार आया सामने

झारखण्ड की राजधानी रांची से गोलीबारी हत्या को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रांची के एक बार में डीजे संचालक के रूप में काम करने वाले पश्चिम बंगाल के एक युवक की रविवार देर रात एक ग्राहक ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना रांची के चुटिया थाना अंतर्गत एक्सट्रीम बार की है। जिसमें बताया गया कि यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुए 17 सेकंड के वीडियो में कैद हो गई है।

घटना जो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। VIDEO में एक व्यक्ति डीजे संचालक को करीब राइफल से गोली मारता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसकी पहचान संदीप प्रमाणिक के रूप में हुई है। हमलावर, जिसने केवल शॉर्ट्स पहना हुआ था और अपना चेहरा ढका हुआ था, गोलीबारी के तुरंत बाद घटनास्थल से भाग निकला।

रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कुमार सिन्हा ने कहा, “बार में ग्राहकों और बाउंसरों के बीच झड़प हुई। हो सकता है उन्हीं ग्राहकों में से किसी ने इस घटना को अंजाम दिया हो? हम दोषियों की तलाश कर रहे हैं, और निरंतर जांच चल रही है।” घटना पर अधिक जानकारी देते हुए हटिया के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रमोद मिश्रा ने कहा कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसके पिछले कई आपराधिक मामले हमारे पास रिकॉर्ड है, हम लगातार उसकी जांच करने में लगे है।

एसएसपी, एसपी, सिटी डीएसपी और चुटिया व कोतवाली थाने के प्रभारी समेत पुलिस अधिकारियों ने व्यापक जांच शुरू कर दी है. वे घटना के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए सीसीटीवी निगरानी कर रहे हैं और बार के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं।