“ऑपरेशन प्रहार” के तहत बड़ी कार्रवाई, अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों में लिप्त 4 आरोपी पकड़ाए

Share on:

इंदौर : शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

इसी दौरान क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की कुछ संदिग्ध लोग थाना परदेशीपुरा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वाले है। जिस पर क्राईम ब्रांच व थाना परदेशीपुरा की संयुक्त कार्यवाही में आरोपियो को घेराबंदी कर पकड़ा जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम (1). सौरव उम्र 21 साल निवासी सर्वहारा नगर परदेसीपूरा इंदौर, (2).आयुष उर्फ़ संस्कार शाक्यवार उम्र 21 साल निवासी सर्वहारा नगर परदेशी पूरा इंदौर, (3).रोहित खडोतिया उम्र 20 साल निवासी सर्वहारा नगर , (4). शिबू उर्फ़ शुभम राजपूत उम्र 19 साल निवासी परदेशीपूरा इन्दौर का बताया ।

मौके पर आरोपियो की नियमानुसार तलाशी लेते उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा,कुल 10 किलो 600 ग्राम (गांजा ), व कार जप्त की गयी। आरोपियो के विरूद्ध थाना परदेशीपुरा पर अपराध धारा 8/20 NDPS एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा उनसे अवैध मादक पदार्थ के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं। आरोपियो द्वारा अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की सप्लाई कर शहर की युवा पीढ़ी को नशे की लत लगाते एवं आदतन आरोपियों के बीच अपना नेटवर्क फैलाकर काम करते थे।