इंदौर नगर निगम महाघोटाला: असलम खान के गिरोह का पर्दाफाश! नई फर्मों का हुआ खुलासा

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : नगर निगम में फर्जी बिल महाघोटाले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। ख़बरों की माने तो अब तक 125 करोड़ रुपए से ज्यादा के फर्जी बिल पकड़े जा चुके हैं। इतना ही नहीं जैसे-जैसे जाँच आगे बढ़ रही है कई बड़े राज सामने आ रहे हैं। इस घोटाले में शामिल कई नई फर्मों का भी पता चला है।

बता दें कि, इनमें डायमंड, कास्मो, मेट्रो और एवन इंटरप्राइजेस जैसे नाम शामिल हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि ये सभी फर्में निगम के बर्खास्त करोड़पति बेलदार असलम खान से जुड़ी हैं। सूत्रों के मुताबिक, असलम खान ने अपने भाई, रिश्तेदार और मां के नाम पर ये फर्में बनाई थीं।

बताया जा रहा है कि, इन फर्जी फर्मों के जरिए उसने करोड़ों रुपए का भुगतान बोगस बिल और फाइलें बनाकर हासिल कर लिया। असलम खान पर पहले से ही भ्रष्टाचार के कई मामले दर्ज हैं। लोकायुक्त ने उसके घर पर छापा मारा था और 25 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति भी उजागर की थी। ईडी ने भी उसके खातों को सील कर संपत्ति अटैच कर दी थी।

नई फर्मों में शामिल:

डायमंड इंटरप्राइजेस (जाहिद खान, असलम का रिश्तेदार)
कास्मो कंस्ट्रक्शन (बिलकिस खान, असलम की मां)
क्रिस्टल इंटरप्राइजेस जूनापीठा फर्म (इमरान खान, असलम का रिश्तेदार)
मेट्रो कंस्ट्रक्शन (असलम के भाई ऐतहाशमाम उर्फ एजाज उर्फ काकू)
एवन इंटरप्राइजेस (असलम के भाई ऐतहाशमाम उर्फ एजाज उर्फ काकू)

इनके अलावा:

ग्रीन कंस्ट्रक्शन के मोहम्मद सिद्दीकी को भी गिरफ्तार किया गया है। क्रिस्टल इंटरप्राइजेस के इमरान खान और ईश्वर इंटरप्राइजेस के मौसम व्यास फरार हैं। मौसम व्यास असलम का ही कर्मचारी रहा है।

इस मामले में शासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑडिट विभाग के चार अफसरों को निलंबित कर दिया है। इन पर निगमायुक्त शिवम वर्मा ने कार्रवाई की अनुशंसा की थी। बता दें कि, यह घोटाला नगर निगम के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही और भी खुलासे होने की उम्मीद है।