इंदौर में चौथे चरण का मतदान जारी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव समेत कई नामी हस्तियों ने किया मतदान

srashti
Published on:

आज सोमवार को देश भर की कुल 96 सीटों पर मतदान जारी है। साथ ही, प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इन सीटों में से एक सीट इंदौर की भी है। इस बार बीजेपी समेत 14 उम्मीदवार मैदान में हैं ,इंदौर में सुबह 7 से 9 बजे के बीच दो घंटे में 11.48% वोटिंग हुई। बता दें कि इस बार कांग्रेस मैदान में नहीं है।

इस बार नामांकन वापसी के कारण कांग्रेस पहले ही चुनाव से बाहर हो चुकी है। उन्होंने नोटा के लिए समर्थन मांगा है। कांग्रेस समर्थकों का कहना है कि आज देश में लोकतांत्रिक महायज्ञ यानी लोकसभा चुनाव में जागरूक मतदाताओं द्वारा अपने “मताधिकार की आहुति” से सरकार चुनने का चौथा चरण चल रहा है? किंतु अपने आदर्शों,मूल्यों और सिद्धांतों की पर्याय,कुशल प्रशासिका मां अहिल्या का यह शहर (इंदौर) और इसके जागरूक मतदातगण आज राजनैतिक आसुरी शक्तियों और बिकाऊ,ग़द्दार घोड़ों के कारण अपमानित होते हुए अपने मताधिकार/लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित हो गये है।

साथ ही, शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव समेत कई नामी हस्तियों ने किया मतदान। शहर में मंत्री तुलसी सिलावट ने सपरिवार मतदान किया। साह ही, विधायक मधु वर्मा और गोलू शुक्ला, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और ग्रामीण अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने परिवार के साथ वोट डाला।

कहाँ-कितना हुआ मतदान?

इंदौर 3 – 8.57 प्रतिशत

इंदौर 4 – 10.2 प्रतिशत

देपालपुर – 14.68 प्रतिशत

इंदौर 1 – 10.42 प्रतिशत

इंदौर 2 – 10 प्रतिशत

इंदौर 5 – 10.5 प्रतिशत

राऊ – 12.58 प्रतिशत

सांवेर – आंकड़े की प्रतीक्षा है