‘वास्तव’ और सन्नाटा के रोल से प्रसिद्ध अभिनेता किशोर नांदलस्कर का कोरोना से निधन

Akanksha
Updated on:

फिल्म‌ ‘वास्तव’, में सन्नाटा के नाम से प्रसिद्ध हुए चरित्र अभिनेता किशोर नांदलस्कर का आज दोपहर कोरोना के कारण मुम्बई में निधन हो गया.

81 साल के किशोर नांदलस्कर मराठी फिल्मों और सीरियल की दुनिया का एक जाना-नाम थे. उन्होंने सिम्बा’ ‘जिस देस में गंगा रहता है’, ‘खाकी’ ‘सिंघम’ जैसी तमाम फिल्मों में चरित्र भूमिकाएं निभाई थी.

अभिनेता किशोर नांदलस्कर के‌ पोते अनीष के मुताबिक़  “मेरे दादाजी को पिछले हफ्ते बुधवार को कोरोना होने के चलते ठाणे के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था, कोविड सेंटर में दाखिल कराने से पहले उन्हें सांस लेने और बात करने में काफी तकलीफ हो रही थी. उनका ऑक्सीजन लेवल भी काफी गिर गया था, जहां पर आज तकरीबन 12.30 और 1 बजे के बीच उन्होंने आखिरी सांस ली.”