दुकान पर झगड़ा… युवक की हत्या, साथी घायल…!

ravigoswami
Published on:

कल चिकन की दुकान पर झगड़े में कल दुकान मालिक ने युवक के सिर पर राड मार दी। उसके साथी पर भी हमला किया। उसे बड़े अस्पताल ले गए और फिर अरबिंदो अस्पताल ले गए, जहां आज सुबह मौत हो गई। अहीरखेड़ी में गौतम मधुसुदन सोलंकी (21) रहता था। कल शाम को वो मिर्जापुर यशवंत सागर के पास कामरन अकरम खान की चिकन की दुकान पर साथी बंटी के साथ गया था। यहां इनका किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ तो कामरन ने गौतम के सिर पर लोहे की राड़ मार दी। बंटी पर भी हमला किया। गौतम गंभीर रूप से घायल हुआ। उसके घरवालों को खबर लगी तो वो मौके पर पहुंचे, तब तक मुलजिम दुकान बंद कर भाग गया था। घायल को पहले बड़े अस्पताल ले गए, इसके बाद अरविंदो अस्पताल।

आज सुबह उसकी मौत हो गई है। टेंट हाउस का मालिक था : गौतम मधु टेंट हाउस का मालिक था। उसकी मौत की खबर से समाज के लोगों में गुस्सा है। हत्या के विरोध में सोशल मीडिया पर मैसेज चल रहे हैं। बड़े प्रदर्शन की तैयारी है। मैसेज में लिखा गया है कि हत्यारों को फांसी हो और उनके मकान तोड़े जाएं, इसके लिए हमें देपालपुर में इंदौर नाके पर ज्यादा से ज्यादा तादाद में इकट्ठा होना है। चक्काजाम की तैयारी है। सूत्रों का कहना है कि सोलंकी का परिवार हिंदू संगठन से जुड़ा है। एसपी सुनील मेहता ने देपालपुर टीआई रणजीतसिंह बघेल के नेतृत्व टीमें लगाई थी। पता चला है कि देर रात में टीमों ने मुलजिम को गिरफ्तार कर लिया है। चक्काजाम करने वालों से संपर्क कर उन्हें समझाने की कोशिश की जा रही है कि मुलजिम पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वो देपालपुर नहीं, फूलकराड़िया हातोद थाना क्षेतर में रहता है।

कल रात में ही धर लिया : एसपी सुनील मेहता का कहना है कि झगड़े की सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई थी। टीआई बघेल की टीम ने मुलजिम को गिरफ्तार कर लिया। कल शाम की घटना है, सुबह तक कोई रिपोर्ट लिखाने नहीं आया है। गौतम के घायल साथी बंटी भी एफआईआर कराने नहीं आया। अरविंदो अस्पताल वालों का कहना है कि गौतम को जब लाए, तब उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद तो रिपोर्ट दर्ज करा देनी थी।