अपने विकेट पर विराट कोहली काफी गुस्से में नजर आए। इस पर मैच के बाद बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपनी प्रितिक्रिया दी है। आज रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच में था। यह कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया जिसमें कोलकाता ने बंगलोर को 1 रन से हरा दिया है।
लेकिन इसी मैच के दौरान एक ऐसा लम्हा आया जब विराट कोहली काफ़ी ज़्यादा नाराज़ हो गए। दरअसल इस मैच में विराट कोहली को अंपायर द्वारा कैच आउट दे दिया गया था, जिस पर विराट ने रिव्यु लिया। रिव्यु लिए जाने पर साफ़ मालूम हो रहा था की वह बॉल कमर से ऊपर थी, लेकिन फिर भी थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। जिस पर विराट आग बबूला हो गए, और वे काफ़ी ज़्यादा नाराज़ हो कर चले गए।
इस पर मैच के बाद बंगलोरे के कप्तान दू प्लेसिस ने अपनी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा की नियम तो नियम हैं। उन्होंने कहा की ऐसे फैसलों से सामने वाली टीमें हमेशा खुश रहती हैं, क्यों की मेरा और विराट दोनों का यही मानना है की गेंद शायद कमर से ऊँची थी।