कोरोना संक्रमण में सबसे आगे इंदौर, वैक्सीन में पिछड़ रहा शहर

Share on:

इंदौर: शहर में कोरोना की इस नई लहर ने सबके होश उड़ा दिए है, आये दिन संक्रमितों का आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है, लॉकडाउन और कर्फ्यू का कोई खास असर नहीं दिख रहा है, लगातार 1600 के पार आकड़ा हुआ है, और बाद अगर प्रदेश की राजधानी भोपाल की करें तो इंदौर से आगे चल रहा है और अब तो वैक्सीन लगवाने में भी इंदौर ने अपना स्थान खो दिया है,काफी कम लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं।

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले 11 हजार के पार हो गए है और लगातार तीसरे दिन भी मौत का आंकडा 50 से ज़्यादा जबकि 16 अप्रैल को सबसे अधिक 60 मौतें कोरोना से दर्ज की गई है,16 अप्रैल के दिन इंदौर में 9,142 टेस्ट हुए थे जिसमे से 7,312 नेगेटिव रिपोर्ट्स आई और 1,656 पॉजिटिव, बाकि सैंपल ख़ारिज हो गए जिनकी संख्या 174 बताई गई है।

बात अगर इस कोरोना से जंग जीतने वालो की करे तो इंदौर में 721 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है और मौजूदा पॉजिटिव 87,625 में से 75,980 ठीक हुए है। शहर में अब तक 10,36,763 टेस्ट जा चुके है और आज भी 6,152 सैंपल और 3,032रैपिड एंटीजन सैंपल लिए गए और मरने वालो कि संख्या 1,040 दर्ज हुई है।

शहर में वैक्सीन टीकाकरण-
इंदौर में वैक्सीन टीकाकरण की बात करे तो बीते दिन 16 अप्रैल को इंदौर में 5,720 का ही टीकाकरण हुआ है जिनमे से 45 से 60 के 2,346 लोगो ने प्रथम डोज लगवाया है और 525 लोगो ने वासिने का दूसरा डोज लिया है। इंदौर शहर में वैक्सीन लगवाने वालो की संख्या में भी कमी आई है दो दिन में सिर्फ 7,985 को टीके लगे, जबकि इससे पहले दो दिन में 25,231 को टीके लगे थे। इंदौर में अब तक 6,51,790 का टीकाकरण हो चूका है।