इस समय देश पर चुनावी रंग चढ़ा हुआ है। हर कोई चुनाव की चर्चा में व्यस्त में। इसी बीच मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इंटरव्यू में चुनाव को लेकर कई सवालों के जवाब दिए। बीतें कुछ दिनों पहले प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं की तुलना कूड़े से की थी। पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने ऐसे नेताओं को पके बेर बताया था।
‘जो भाजपा में शामिल हो रहे हैं, वे कूड़ा नहीं’
इसी पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि मैं नहीं मानता कि कांग्रेस के जो नेता पार्टी में शामिल हो रहे हैं वे कूड़े के समान हैं या फिर किसी काम के नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि जो निर्वाचित जन प्रतिनिधि भाजपा में शामिल हो रहे हैं, वे कूड़ा नहीं हैं। मेरा मानना है कि हर व्यक्ति उपयोगी है। को लेकर कहा कि किसी की क्षमता कम या ज्यादा हो सकती है. कोई देश के लिए कम सोचता है, कोई ज्यादा सोचता है।
‘मैं उन्हें मिस्टर करप्शन नाथ कहने लगा’
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन को लेकर कहा कि आईटी रिपोर्ट में कमल नाथ जी पर जिस तरह के आरोप हैं वो रिकॉर्ड में हैं। यह यूं ही नहीं था कि मैं उन्हें मिस्टर करप्शन नाथ कहने लगा, यह सच साबित हो रहा है। कमल नाथ ने आदिवासी समाज को अपमानित करने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि कमल नाथ के कारण ही कांग्रेस विधायक कमलेश शाह का मन बदल गया है। आप खुद देखिए नकुलनाथ उनके बारे में किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। मुझे लगता है कि यही वो कारण रहे होंगे जिनकी वजह से कमल नाथ को बीजेपी में आने से मना कर दिया गया होगा।