कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पर बुलंदशहर के वासियों ने लगाया बड़ा आरोप। कुछ दिनों पहले राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा खत्म हुई है। यह यात्रा कितनी सफल है, इस सवाल का जवाब 4 जून यानी लोकसभा चुनाव के परिणाम के दिन मिलेगा। हालांकि, इससे पहले न्याय यात्रा में इस्तेमाल किए गए वाहनों के मालिकों ने राहुल गांधी पर आरोप लगाए है कि उन्होंने अभी तक वाहनों का किराया नहीं दिया है।
‘न्याय यात्रा के वाहनों का किराया अभी तक नहीं दिया’
देश की राजधानी दिल्ली में ट्रांसपोर्ट का कारोबार करने वाले बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव रोरा निवासी मोती, सतेंद्र, धर्मेंद्र, रामकिशन ने यात्रा में शामिल 25 से अधिक वाहनों का भुगतान न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मीडिया को बताया कि न्याय यात्रा करवाने वाले लोगों से हमारे कई बार अनुरोध करने के बावजूद उन्होंने अभी तक हमारा बकाया भुगतान नहीं किया गया है।
‘पिछले साल का बकाया भी नहीं दिया’
उन्होंने मीडिया से कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा निकाली गई न्याय यात्रा में हमारे कंटेनर वाहन शामिल थे, लेकिन पार्टी ने इन वाहनों का लाखों रुपये का बकाया अब तक नहीं दिया है। इससे पहले भी पिछले साल कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाली गई न्याय यात्रा में शामिल वाहनों का बकाया भी अब तक नहीं दिया है।