देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को उत्तराखंड के दौरे पर है। आज पीएम मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार तीसरे कार्यकाल में मुफ्त बिजली देने की योजना बना रही है। हर घर में सोलर पावर प्लांट लगाने की भी योजना है।
‘देश में आग लगा दी जाएगी’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर सरकार की मंशा सही हो तो नतीजे भी सही आते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राजघराने के युवराज ने ऐलान किया है कि अगर देश ने तीसरी बार मोदी सरकार को चुना तो देश में आग लगा दी जाएगी। जिन्होंने 60 साल तक देश पर राज किया और 10 साल तक सत्ता से बाहर रहे, वे अब देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चुनिए और साफ कीजिए, ऐसे लोगों को मैदान में मत रहने दीजिए भाइयों।
‘कांग्रेस को अब लोकतंत्र में भरोसा नहीं रहा’
प्रधानमंत्री ने लगभग 40 मिनट भाषण दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आपातकालीन मानसिकता वाली कांग्रेस को अब लोकतंत्र में भरोसा नहीं रहा, इसलिए वह अब लोगों को जनादेश के खिलाफ भड़काने में लगी हुई है। कांग्रेस भारत को अस्थिरता और अराजकता की ओर ले जाना चाहती है। कांग्रेस तुष्टिकरण में इतनी डूब गई है कि वह कभी देशहित के बारे में सोच ही नहीं सकती।