कलेक्टर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किया गैर के मार्ग का निरीक्षण

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : इंदौर में 30 मार्च को रंग पंचमी के अवसर पर रंगो से सराबोर करते हुए रंगारंग गेर निकलेगी। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने रंग पंचमी के अवसर पर निकाली जाने वाली गेर के मार्ग का आज निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने क़ानून व्यवस्था बनाये रखने एवं जन सुरक्षा सहित विभिन्न बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर के भ्रमण के दौरान आयुक्त नगर निगम शिवम वर्मा एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा गेर को यूनेस्को की धरोहर में शामिल कराने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।