भोपाल में होगा AI इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस-2026, सीएम मोहन यादव भी होंगे शामिल, प्रस्तुत करेंगे डिजिटल रोडमैप

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 15, 2026

मध्यप्रदेश में गुरुवार को भोपाल के ताज लेकफ्रंट होटल में रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस-2026 का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे और एआई आधारित शासन और आर्थिक विकास के लिए राज्य का रणनीतिक रोडमैप साझा करेंगे। कॉन्फ्रेंस की थीम “AI-enabled Governance for an eMPowered Bharat” रखी गई है। यह आयोजन मध्यप्रदेश शासन के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंडिया एआई मिशन के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। आईआईटी इंदौर नॉलेज पार्टनर के रूप में और आईआईटीआई-दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन प्रदर्शनी सहयोगी के रूप में इस कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश इनोवेशन एक्सपो का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें मध्यप्रदेश पवेलियन, इंडिया एआई पवेलियन, हैकाथॉन एरिना, स्टार्टअप शोकेसऔर स्टार्टअप प्रतियोगिताएं प्रमुख आकर्षण होंगी। उद्घाटन सत्र में इंडिया एआई के सीईओ अभिषेक सिंह और आईआईटी इंदौर के निदेशक सुहास एस. जोशी मुख्य रूप से अपने विचार साझा करेंगे। अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संजय दुबे “एआई फॉर पीपल, प्लेनेट एंड प्रोग्रेस” विषय पर राज्य का एआई विजन प्रस्तुत करेंगे। मुख्य सचिव अनुराग जैन भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। समापन के समय विभिन्न पोर्टल्स का लोकार्पण, समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर और नवाचार से जुड़े कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की जाएंगी।

कॉन्फ्रेंस में कुल तीन मुख्य सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें एआई के माध्यम से तकनीकी शासन, आर्थिक विकास और सामाजिक कल्याण में इसके योगदान, साथ ही डिजिटल अवसंरचना और नवाचार पर विस्तार से चर्चा होगी। इन सत्रों में डिजिटल इंडिया-भाषिणी, यूआईडीएआई, एनईपीडी, विभिन्न राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, डेलॉइट और ईवाई जैसे प्रमुख कंपनियों के विशेषज्ञ अपने अनुभव और दृष्टिकोण साझा करेंगे। इसके अलावा, कार्यक्रम में एमपी इनोटेक स्टार्टअप पिच प्रतियोगिता के विजेताओं का ऐलान और उज्जैन महाकुंभ हैकाथॉन के परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।