मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने की पूजा, प्रदेशवासियों को दी बधाई

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 15, 2026

मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार तड़के गोरखनाथ मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। गोरक्षपीठाधीश्वर योगी ने प्रातः लगभग 3:40 बजे मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर नाथ संप्रदाय की परंपराओं के अनुरूप गुरु गोरखनाथ की विधिवत पूजा की। पूजा के पश्चात गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी का भोग अर्पित किया गया, जिसमें नेपाल के राज परिवार की ओर से भेजी गई खिचड़ी भी शामिल रही।

सुबह से ही खिचड़ी अर्पण का सिलसिला जारी

मंदिर प्रबंधन ने बताया कि सुबह आठ बजे तक बड़ी संख्या में भक्त खिचड़ी अर्पण कर चुके थे। श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक रही कि मंदिर परिसर से बाहर तक लंबी कतारें बन गईं, जिससे अधिकांश भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश किए बिना ही बाहर से अर्पण करना पड़ा। सामूहिक रूप से हो रहे अर्पण से पूरे परिसर में अन्न से भरा हुआ दृश्य देखने को मिला। श्रद्धालुओं की सुविधा, अनुशासन और सुरक्षा बनाए रखने के लिए मंदिर के सेवक दल और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहे।

सीएम योगी ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

पूजन-अनुष्ठान संपन्न होने के बाद योगी ने मंदिर प्रांगण में भ्रमण कर उपस्थित जनसमूह को मकर संक्रांति की बधाई दी। इसके साथ ही भक्तों द्वारा खिचड़ी अर्पण की प्रक्रिया आरंभ हो गई। नेपाल के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु इस अनुष्ठान में शामिल होने गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। श्रद्धालुओं की अपार भीड़ और चारों ओर गूंजते भक्ति गीतों के बीच पूरा मंदिर परिसर मानो एक अलग ही धार्मिक नगर का स्वरूप लेता नजर आया।