शुक्ला ब्रदर्स की बेलगाम बस ने ले ली एक और जान, बाइक सवार को मारी टक्कर, गुस्साई भीड़ ने बस में लगा दी आग

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 14, 2026
shukla brothers bus

इंदौर में बेलगाम उपनगरीय बसें लगातार हादसों का कारण बन रही हैं। बुधवार सुबह भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के परिवार की ट्रेवल्स एजेंसी की बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने बस को आग के हवाले कर दिया।

यह हादसा बुधवार सुबह पटेल ब्रिज के पास उस समय हुआ, जब शुक्ला ब्रदर्स की उपनगरीय बस ब्रिज की ओर बढ़ रही थी। बस तेज गति से चल रही थी और उसमें कुछ यात्री भी सवार थे। इसी दौरान बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे युवक के हाथ, पैर और पीठ में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने बस को रोक लिया और चालक के साथ हाथापाई की, जबकि चालक भीड़ से पीछा छुड़ाकर भागने में सफल रहा।

स्थानीय लोगों ने घायल युवक को एमवाय अस्पताल पहुंचाया। इसी बीच गुस्साई भीड़ ने बस में आग लगा दी, जिससे बस के सामने और पीछे के हिस्से में आग फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की दमकलें पहुंचीं और बस में लगी आग को काबू में किया गया। वहीं, पुलिस बस चालक की तलाश में जुटी हुई है। शुक्ला ब्रदर्स की इस बस से यह पिछले चार महीनों में तीसरी दुर्घटना है। इससे पहले इंदौर-उज्जैन रोड पर बस की टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि राजकुमार ब्रिज पर बस ने एक महिला और उसकी बेटी को टक्कर मारकर घायल कर दिया था।

पीथमपुर में हुआ हादसा

पीथमपुर के मनाल होटल चौराहे पर एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को करीब पंद्रह फीट तक रौंद दिया। युवक का शव ट्रक के पहिए के नीचे फंस गया और वह घटनास्थल पर ही दम तोड़ बैठा। पुलिस ने घटना के बाद ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।