महाराष्ट्र में NDA के बीच सीट बंटवारा लगभग तय, बीजेपी 27, शिवसेना 14 और NCP 5 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

Meghraj
Published on:

देश में 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव शुरू होने है। जिसके चलते सभी पार्टियों में घमासान शुरू हो चूका है। वहीं, महाराष्ट्र में आज NDA का सीट शेयरिंग फॉर्मूला लगभग तय माना जा रहा है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना और NCP के बीच गठबंधन हुआ है।

‘बीजेपी 27, शिवसेना 14 और NCP 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 27 पर, शिवसेना 14 पर और NCP 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसके साथ यह भी माना जा रहा है कि राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 30 से 32 सीटों पर, शिवसेना 10 से 12 सीटों पर और एनसीपी 6 से 8 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतार सकती है। 6 मार्च को मुंबई के सह्याद्रि गेस्ट हाउस में अमित शाह की मौजूदगी में हुई बैठक में यह सहमति बनी थी।

‘आज शाम 5 बजे महाविकास अघाड़ी की होगी बैठक’

वहीं, सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए महाविकास अघाड़ी ने आज शाम 5 बजे तीनों पार्टियों (कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी, एनसीपी शरदचंद्र पवार) की बैठक बुलाई है। कल ही शिवसेना उद्धव गुट ने 17 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इनमें से 3 सीटों पर कांग्रेस के दावेदार टिकट का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, इस घोषणा से शरद पवार नाराज हैं।