आयुक्त बोले – गंदे पानी की शिकायत और निराकरण का रेंडमली करे चेक, शिकायकर्ता से करे बात

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 26, 2024
Indore News: आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा आज मुसाखेडी स्थित पीएचई विभाग एवं स्काडा सेंटर का निरीक्षण करते हुए, जलप्रदाय व्यवस्था की समीक्षा बैठक ली गई। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा, कार्यपालन यंत्री ==संजीव श्रीवास्तव एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा मुसाखेडी स्थित स्काडा सेंटर का निरीक्षण किया गया, जलूद से किस प्रकार से शहर में पानी लाया जाता है और किस प्रकार से शहर में जलप्रदाय किया जाता है, कितनी मात्रा व कितनी पेयजल टंकियो में जलप्रदाय किया जाता है, इस संबंध मे संपूर्ण जानकारी ली गई।  साथ ही स्काडा के माध्यम से पेयजल टंकियां भरने व जलप्रदाय के संबंध में संपूर्ण जानकारी ली गई।  इसके साथ ही शहर में टैंकर भरने के लिये कितने हायडेंड है, उनकी मॉनिटरिंग किस प्रकार से की जाती है के संबंध में भी जानकारी ली गई।
कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव द्वारा जलूद में फेस 1, 2 एवं 3 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा कितना पानी शहर में प्राप्त हो रहा है, इसके अतिरिक्त यशवंत सागर के माध्यम से शहर को कितना पानी प्राप्त हो रहा है और किस प्रकार जलप्रदाय किया जाता के संबंध में जानकारी दी गई।  आयुक्त श्री वर्मा द्वारा जलप्रदाय लाईन डालते समय एल एंड टी के प्रतिनिधि को निर्देश दिये गये कि जहां पर कार्य करे उसका रेस्टोरेशन 24 घंटे में अस्थाई रूप से व 7 दिन में स्थाई रूप से करना सुनिश्चित करे, रेस्टोरेशन का कार्य करते समय यह ध्यान रखे कि वह कार्य मोटरेवल हो।  कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा जानकारी देने पर आयुक्त श्री वर्मा ने कहा कि आप शहर में हो, मैं भी शहर में भ्रमण करता हॅू, कई जगह रेस्टोरेशन का कार्य ठीक नही पाया गया है, इसके लिये नाराजगी व्यक्त की गई, उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जहां पर रेस्टोरेशन का कार्य करे वह स्थान मोटरेवल हो, इसका विशेष ध्यान रखा जावे।
आयुक्त वर्मा द्वारा मुसाखेडी स्थित विभाग के निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री श्रीवास्तव को शहर में जलप्रदाय की क्वालिटी को रेंडमली चेक करने व मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये।  साथ ही जलप्रदाय के दौरान गंदे पानी की शिकायतो का रजिस्टर साथ रखे, किन-किन स्थानो पर किन-किन शिकायतो का निराकरण किया गया है, उसकी प्रतिदिन की जानकारी लेवे और जिन स्थानो पर गंदे पानी की शिकायत का निराकरण किया गया है, उन शिकायकर्ताओ से फोन लगाकर रेंडमली चेक करे कि उनके द्वारा कि गई शिकायतो को संतोषजनक रूप से निराकरण हुआ है या नही।