3 इडियट्स के ‘सोनम वांगचुक’ 20 दिन से भूख हड़ताल पर, लद्दाख को पूर्ण राज्य बनाने की मांग, कहा- सरकार बात से मुकर रही

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 26, 2024

देश में हर तरफ चुनाव की चर्चा जारी है। मगर, इस दौरान देश में कई मुद्दे है जिन्हे नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। किसानों का आंदोलन, CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, देश में बढ़ता युवाओं का आक्रोश जैसे कई मुद्दों को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। इन्हीं में से एक मुद्दा लद्दाख से जुड़ा हुआ है। जहां पर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म 3 इडियट्स में आमिर खान का किरदार ‘फुंसुक वांगडू’, जो सोनम वांगचुक पर आधारित है। इस फिल्म के रियल हीरो आज 20 दिनों से भूख हड़ताल पर है।

‘अनशन की वजह: लद्दाख को पूर्ण राज्य बनाना’

ग्रेट साइंटिस्ट सोनम वांगचुक जो दुनिया में अपने नए-नए इनोवेशन प्रसिद्ध है। आपको बता दें कि सोनम वांगचुक 6 मार्च से लगातार अनशन पर बैठे हैं। उनके इस अनशन की वजह लद्दाख को पूर्ण राज्य बनाना है। उनका कहना है कि भूख हड़ताल का सबसे बड़ा मुद्दा लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची के तहत लाना है।

‘सरकार अपनी बातों से मुकर रही’

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र ने 4 साल पहले यह वादा किया था, लेकिन अब वह अपनी बात से मुकर रहे हैं। सोनम जीरो डिग्री तापमान में अपना ‘क्लाइमेट फास्ट’ कर रही हैं। वे सिर्फ पानी और नमक का सेवन कर रहे हैं। वह अन्य आंदोलनकारियों के साथ मिलकर बाहरी दुनिया को ‘जमीनी हकीकत’ से अवगत कराने के लिए जल्द ही बॉर्डर मार्च करने जा रहे हैं। 24 मार्च को कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (KDA) ने भी सोनम के साथ विरोध प्रदर्शन और भूख हड़ताल शुरू कर दी।