इंदौर में उज्जैन जैसा बड़ा हादसा होने से टला, खजराना गणेश की आरती में गुलाल फेंकने से आग भड़की, देखें VIDEO

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 25, 2024

Indore News : इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भी उज्जैन महाकाल भस्म आरती में हुई आगजनी जैसा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि समय रहते आग को देख कर उस पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा होने से बच गया। बता दे कि आज अलसुबह होली के खास मौके पर उज्जैन में महाकाल बाबा की भस्म आरती बड़े ही धूम धाम से गुलाल और पुष्प वर्षा के साथ की जा रही थी कि तभी अचानक आरती की थाल में गुलाल उड़ने से आग भड़क गई और देखते ही देखते 14 लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए।



उज्जैन जैसा इंदौर में हो जाता हादसा

बताया जा रहा है कि आज इंदौर में भी उज्जैन जैसा हादसा होने से बच गया। दरअसल, जब इंदौर के प्रसिद्द खजराना गणेश की आरती की जा रही थी उसी दौरान किसी व्यक्ति ने आर्टिफिशल आतिशबाजी के दौरान उपयोग में आने वाली स्‍मोक जैसी वस्‍तु को अचानक फेंक दिया। उसी समय आग भड़क गई और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान गुलाल फेंकने की बात भी सामने आई, जिससे आग फ़ैल उठी थी।

पुजारी बोले- बड़ा हादसा होने से बच गया

खजराना मंदिर के पुजारी और मंदिर समिति के अन्‍य लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया वरना उज्जैन की तरह यहां भी बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं पुजारी सुमित भट्ट ने बताया कि उज्‍जैन हादसे को ध्‍यान में रखते हुए कुछ देर पहले ही उन्‍होंने आरती में मौजूद श्रद्धालुओं को चेतावनी दी थी कि आरती लेते समय सभी श्रद्धालु सावधानी रखे।