विधायक शुक्ला के सांस बचाओं अभियान को मिला सोनू सूद का साथ, किया ये बड़ा एलान

Ayushi
Updated on:

इंदौर: कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के द्वारा शुरू किए गए कोरोना के संक्रमित मरीजों की सास को बचाने के अभियान को अभिनेता सोनू सूद का समर्थन मिल गया है। सूद के द्वारा शुक्ला को संदेश देकर इंदौर में 10 ऑक्सीजन जनरेटर लगाने का फैसला लिया गया है। विधायक संजय शुक्ला की औक्सीजन जनरेटर की मुहिम में फ़िल्म कलाकार और कोरोना महामारी में जनता के लिए भगवान स्वरूप सोनू सूद भी आगे आए है।

आज सुबह सोनू सूद ने इंदौर में विधायक संजय शुक्ला की औक्सीजन के लिए किया जा रहे प्रयासों की जानकारी ली और तुरंत ही अपनी ओर से दस औक्सीजन जनरेटर भेजना की व्यवस्था की। सोनू सूद ने कहा की मेरी इंदौर के लिए जो जरूरत हो तुरंत सूचना भेजे । में भी इंदौर का बेटा हूं अगर में इंदौर के लिए कुछ काम आया तो ये मेरे सौभाग्य होगा।

वही सोनू सूद ने इंदौर के जागरूक नागरिक से इस अभियान में यथासंभव मदद की अपील है। सूद ने माँ अहिल्या को याद कर स्वस्थ इंदौर की कामना भी की। विधायक संजय शुक्ला की कोशिशों की पूरे भारत मे प्रशंसा की जा रही है, वही इंदौर की जनता की हर मुसीबत में आगे आने की तारीफ़ विदेशों तक मे होती है।