देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार यूपी दौरे पर है। यह उनका यूपी में दूसरा दिन है। पीएम मोदी आज रविवार दोपहर करीब 11.45 बजे आजमगढ़ पहुंचे। आज पीएम मोदी यहाँ आजमगढ़ एयरपोर्ट और राजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे। आजमगढ़ सभा में सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को स्मृति चिह्न दिया।
‘आजमगढ़ को इन 10 साल में सुरक्षा मिली’
इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले आजमगढ़ की पहचान क्या थी? जिस आजमगढ़ को पिछली सरकारों की वजह से अपराध और माफिया का गढ़ बना दिया गया था। आज उसी आजमगढ़ में पीएम हजारों करोड़ की सौगात देने के लिए यहां आए हैं। आजमगढ़ को इन 10 साल में सुरक्षा मिली है।
‘आगामी चुनावों को लेकर चर्चा की’
आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी mpने वाराणसी में BLW गेस्ट में 100 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस वक़्त पीएम मोदी ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों को लेकर चर्चा की। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार देर शाम काशी पहुंचे थे और आज उनका यूपी में दूसरा दिन है। आजमगढ़ में प्रधानमंत्री के साथ मंच पर ओपी राजभर और दारा सिंह भी मौजूद है।
प्रधानमंत्री @narendramodi ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में आयोजित ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश’ कार्यक्रम में 34,700 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया@PMOIndia @myogiadityanath @JM_Scindia #Azamgarh #CMYogi #UPCM #NarendraModi pic.twitter.com/N9eTlsRcJe
— DD Uttar Pradesh(DDUP)डीडी उत्तर प्रदेश(डीडी यूपी) (@DDUttarPradesh) March 10, 2024