इंदौर में पूरी हुई एसआईआर की प्रक्रिया, 4 लाख 47 हजार नाम कटे, 57 हजार लोगों ने फिर से किया आवेदन

Author Picture
By Raj RathorePublished On: January 23, 2026
Indore SIR

Indore SIR : इंदौर जिला प्रशासन ने एसआईआर का कार्य पूरा कर लिया है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत एक बड़ा कदम उठाते हुए प्रारूप मतदाता सूची से 4.47 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। प्रशासन का उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह से पारदर्शी और त्रुटिमुक्त बनाना है।

प्रारूप सूची के प्रकाशन के बाद प्रशासन ने आम जनता से दावे और आपत्तियां आमंत्रित की थीं। इतनी बड़ी संख्या में नाम कटने की खबर के बाद हजारों मतदाता सक्रिय हुए और उन्होंने अपना नाम वापस जुड़वाने की प्रक्रिया शुरू की।

57 हजार लोगों ने दोबारा भरा फॉर्म

विभागीय आंकड़ों के मुताबिक, नाम हटाए जाने के बाद करीब 57 हजार मतदाताओं ने फिर से नाम जोड़ने के लिए आवेदन प्रस्तुत किए हैं। प्रशासन इन आवेदनों का सत्यापन कर रहा है। यह प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है और अधिकारी अंतिम मतदाता सूची को अंतिम रूप देने की तैयारी में जुट गए हैं। जिन लोगों के नाम गलती से कटे थे, उन्हें इस प्रक्रिया के तहत राहत मिलने की उम्मीद है।

इंदौर की हर विधानसभा से इतने लोगों ने वापस भरे फॉर्म

  • 1 नंबर विधानसभा – 5,318
  • 2 नंबर विधानसभा – 7,880
  • 3 नंबर विधानसभा – 2956
  • 4 नंबर विधानसभा – 5,829
  • 5 नंबर विधानसभा – 9,255
  • महू विधानसभा – 3,993
  • राऊ विधानसभा – 10,440
  • देपालपुर विधानसभा – 3,325
  • सांवेर विधानसभा – 8,530

इंदौर-3 विधानसभा में सबसे कम सक्रियता

शहर की विभिन्न विधानसभा सीटों के आंकड़ों का विश्लेषण करने पर पता चला है कि इंदौर-3 विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने सबसे कम रुचि दिखाई है। यहाँ से नाम जुड़वाने के लिए सबसे कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं, अन्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं ने अपेक्षाकृत अधिक जागरूकता दिखाई है।

गौरतलब है कि मतदाता सूची में अक्सर दोहरे नाम, मृत मतदाताओं के नाम या शहर छोड़ चुके लोगों के नाम शामिल रह जाते हैं। इसी विसंगति को दूर करने के लिए समय-समय पर यह विशेष अभियान चलाया जाता है ताकि आगामी चुनावों में मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।