Indore Breaking : भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई 27वीं मौत, 83 वर्षीय विद्या बाई ने तोड़ा दम

Author Picture
By Raj RathorePublished On: January 23, 2026
Indore Bhagirathpura

Indore Contaminated Water : शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी के कारण फैली बीमारियों से एक और मौत होने का दावा किया जा रहा है। उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद 83 वर्षीय विद्या बाई महिला ने दम तोड़ दिया, जिससे इस मामले में मरने वालों की कुल संख्या 27 तक पहुंच गई है।

मृतक महिला के बेटे ने बताया कि उसकी माँ 10 जनवरी के बाद से उलटी और दस्त से परेशान थी। उनका इलाज घर पर ही चला रहा था, मंगलवार को कमजोरी बढ़ने की वजह से वो बाथरूम में गिर गई थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

बाथरूम में गिरने की वजह से विद्या बाई की कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। कमजोरी के साथ ही बुजुर्ग होने की वजह से उनकी सर्जरी नहीं हो सकती थी। इसलिए उनके परिजन उन्हें घर ले आए। गुरुवार रात को अचानक तबियत खराब होने के बाद उन्हें ऑरबिंदो अस्पताल ले गए थे, जहां 2 घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई थी।

अन्य मरीज भी गंभीर

स्वास्थ्य विभाग द्वारा भागीरथपुरा हादसे के पीड़ितों पर जारी रिपोर्ट के अनुसार, कई अन्य लोग भी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। विभाग की जांच में पाया गया है कि विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती एक 58 वर्षीय पुरुष के पैर में गंभीर संक्रमण है और वह किडनी की बीमारी से भी पीड़ित हैं। उनका इलाज विशेषज्ञों की निगरानी में चल रहा है।

इसी तरह, सीएचएल केयर में एक 23 वर्षीय महिला का इलाज किया जा रहा है। वह एम.टी.बी. (मल्टीपल ट्यूबरकुलर बेसिली), बेसल मेनेनजाइटिस और हाइड्रोसिफेलस जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं।