उद्धव ने गडकरी को दिया MVA से चुनाव लड़ने का ऑफर, कहा- दिल्ली के सामने मत झुकिए

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 8, 2024

देश में कुछ महीनों के अंदर लोकसभा चुनाव होने है। जिसके चलते कई पार्टियों में अलायन्स बनना शुरू हो गए है। कई दिग्गज नेता एक पार्टी से छोड़कर दूसरी में भी प्रवेश कर रहे है। इसी बीच महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई थी। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने आज शुक्रवार दोपहर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को महा विकास अघाड़ी से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है।

‘दिल्ली के सामने मत झुकिए’

नितिन गडकरी को महा विकास अघाड़ी (MVA) से चुनाव लड़ने को लेकर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि आप दिल्ली के सामने मत झुकिए। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की पहली लिस्ट में कृपाशंकर सिंह जैसे लोगों का नाम है, लेकिन महाराष्ट्र में जिसने बीजेपी पार्टी को मजबूत किया। उस गडकरी का नाम तक नहीं है।

‘भ्रष्ट आदमी का नाम देश के प्रधानमंत्री के साथ’

उन्होंने कहा कि पहली लिस्ट में 195 कैंडिडेट्स के नाम आए। वो नाम आप लोगों ने पढ़े हैं, जिसमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह सहित और भी नाम हैं। वहीं, लिस्ट में एक नाम कृपाशंकर सिंह का भी है। वो कांग्रेस से बगावत करके भाजपा में आए। कृपाशंकर पर बेनामी संपत्ति के इन्होंने ही आरोप लगाए थे। उन जैसे भ्रष्ट आदमी का नाम देश के प्रधानमंत्री के साथ पहली लिस्ट में आया है।

‘यह ऑफर बेहद हास्यास्पद’

पूर्व सीएम उद्धव ने ये बातें आज महाराष्ट्र के तुलजापुर में जनसभा को संबोधित करने के समय कही हैं। इसके जवाब में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा,’उद्धव की पार्टी का खुद बैंड बजा पड़ा है। उनका यह ऑफर बेहद हास्यास्पद है।’