दमोह में जनता ने किया शिवराज की चुनावी सभा का जमकर विरोध, पुलिस ने भांजी लाठियां

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 12, 2021

दमोह में कोरोना के बीच उपचुनाव कराये जाने का विरोध बढ़ता जा रहा है आज दमोह की जनता ने सीएम शिवराज का जानकर विरोध किया, उनका कहना था की कोरोना के बीच चुनाव कराने का उनका यह फैसला गलत है उन्हें यह फैसला करते हुए दमोह के लोगो का ख्याल नहीं आया


मुख्यमंत्री को सत्ता के अलावा और कुछ दिखाई नहीं दे रहा है, सबसे ज्यादा विरोध उमा मिस्त्री की तलैया पर हुआ जहां चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम चौहान का DJ और टेंट हाउस एसोसिएशन ने विरोध किया, एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारीयों ने हाथों में तख्तियाँ ली हुई थी

जिस पर यह लिखा गया था,

चुनाव में नहीं है कोरोना,शादी विवाह में है रोना,
चुनाव का बहिष्कार,पेट पर पड़ रही मार,

एसोसिएशन के इस विरोध को रोकने दमोह पुलिस ने बल का प्रयोग कर भीड़ को सभा स्थल से हटाने का प्रयास किया गया.