उद्योग विहीन ग्रामों में उद्योग स्थापित करने की कार्रवाई तेजी से जारी

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : राज्य शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार इंदौर जिले की उद्योग विहीन ग्राम पंचायतों में उद्योग स्थापित करने की कार्रवाई तेजी से जारी है। जिले में अभी तक 92 पंचायतों में उद्योग लगाने के लिये 900 से अधिक युवा आगे आये है। इन चयनित युवाओं में से महू क्षेत्र के युवाओं के लिये आज एक दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महू में सम्पन्न हुआ।

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री एस.एस. मण्डलोई ने बताया कि जिले में उद्योग विहीन ग्रामों में उद्योग लगाने के लिये युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है। उनका चयन कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के उपरांत युवाओं को रोजगारमूलक योजनाओं में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर उद्योग लगाने में मदद दी जायेगी।

ग्राम पंचायतों में लगाये जाने वाले उद्योगों के बारे में की जा रही तैयारियों की कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा लगातार समीक्षा भी की जा रही है। बताया गया कि अभी तक 92 पंचायतों में लगभग 900 युवाओं ने उद्योग लगाने के बारे में रूचि जाहिर की है। जिले की सभी पंचायतों में उद्योग लगाने के लिए युवाओं को प्रोत्सााहित करने तथा उनके चयन के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

आज जनपद पंचायत महू सभागृह में उद्योग विहीन ग्रामों में उद्योग स्थापित करने के इच्छुक युवाओं को मार्गदर्शन दिया गया। इसमें महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री एस.एस. मण्डलोई ने समस्त विभागों की रोजगारमूलक योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विकेता योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आदि की विस्तार से जानकारी दी और उन्हें बताया कि वे किस तरह आर्थिक सहायता प्राप्त करें।

बैठक में जनपद पंचायत महू के अध्यक्ष सरदार मालवीय, अग्रणी बैंक प्रबंधक सुनील ढाका, एन०आर०एल०एम० से हिमांशु शुक्ला, खादी ग्रामोद्योग से गौरव राजसिंह, उद्यानिकी विभाग से पंवार, अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से महेश राठौर, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की श्वेता मिश्रा एवं मुकेश वैष्णव आदि उपस्थित थे।