बंगाल : सीएम ममता पर चुनाव आयोग का शिकंजा, 24 घंटे प्रचार पर रोक

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 12, 2021

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार करने पर रोक 24 घंटो की रोक लगा दी है, चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी को भड़काऊ भाषण देने के मामले और एक जनसभा में हिंदू-मुस्लिम के आधार पर  वोट मांगने के आरोप में शिकंजा कसा है, यह रोक सोमवार रात आठ बजे से लागू हो जाएगी,चुनाव आयोग ने इससे पहले ममता को नोटिस जारी कर इस मामले में स्‍पष्‍टीकरण मांगा था.


चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी को आदर्श आचार संहिता के उल्‍लंघन का दोषी माना है। सीएम ममता बनर्जी अपने भाषण मेंमहिला मतदाताओं से अपील की थी कि वह चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों का घेराव करें। ममता ने कहा था कि सुरक्षाबल के जवान एक खास पार्टी को वोटिंग के दौरान मदद पहुंचा सकते हैं, इसलिए लोग उनका विरोध करें.

कूचबिहार में चौथे चरण के मतदान के दौरान सुरक्षाबलों के साथ हुई झड़प में चार लोगों की मौत हो गई थी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसके पीछे ममता बनर्जी के भड़काऊ भाषण को जिम्‍मेदार ठहराया था। इससे पहले अपनी एक जनसभा में ममता बनर्जी ने मुस्लिम मतदाताओं को एकजुट होकर तृणमूल कांग्रेस को वोट करने की अपील की थी.

चुनाव आयोग के इस प्रतिक्रिया के खिलाफ ममता बनर्जी धरना देगी, ममता ने कहा कि वह मंगलवार दोपहर 12 बजे से कोलकाता में गांधी प्रतिमा पर धरना देने जा रही हैं, ममता ने आयोग के इस फैसले को असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक करार दिया है.