किसान आंदोलन को शाहीन बाग ना समझे सरकार, जो जल्द खत्म हो जाएगा : टिकैत

Akanksha
Published on:

किसान आंदोलन में फिर से नई  जान फुकने के लिये  भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी दी है,  उन्होंने कहा केंद्र सरकार इस समय बंगाल में है, और किसान भी अपने खेतों में काम कर रहे है.

चुनाव से जैसे ही सरकार दिल्ली लौटेगी, किसान भी यहां भारी संख्या में लौट आएगा. टिकैत ने तंज कसते हुए कहा की जिस राज्य में चुनाव होते हैं, क्या वहां कोरोना नहीं फैलता और किसानों को जहां मीटिंग करनी होती है, वहां कोरोना का हवाला दिया जाता है,

लेकिन जहां चुनाव होते हैं वहां कोरोना कभी क्यों आड़े नहीं आता, उन्होंने कहा की सरकार शाहीन बाग आंदोलन की तरह कोरोना का डर दिखाकर सरकार किसान आंदोलन को खत्म नहीं करवा सकती.