VIDEO : खंडवा में पुलिसकर्मियों ने पॉजिटिव मरीज और महिलाओं को लाठी-डंडो से पीटा

Akanksha
Published on:

प्रदेश के खंडवा में यहां कोरोना संक्रमित के घर पहुंचे चार पुलिसकर्मियों ने पॉजिटिव मरीज और उसके परिजन को जमकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा है, जानकारी के मुताबिक़ स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित युवक को लेने उसके घर लेने पहुंची थी। जिसके बाद विवाद में यहां स्वास्थ्य टीम ने पुलिस बुला ली।   पुलिस ने मौके पर पहुंचकर न सिर्फ संक्रमित, उसके माता-पिता और बहन पर जमकर डंडे बरसाए,

इतना ही नहीं निर्ममतापूर्वक पिटाई के बाद परिजन के खिलाफ ही पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस भी दर्ज कर लिया। हैवानियत भरी कार्रवाई के विरोध में ग्रामीणों ने छैगांवमाखन थाने का घेराव कर दिया।

मामला थाना छैंगांवमाखन के गांव सिरसोद बंजारी का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चार दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त परिवार में युवक का सैंपल लेने आई थी। रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद टीम युवक को लेने के लिए घर पहुंची। परिजन ने कहा- बेटा घर पर रहकर ही स्वस्थ हो जाएगा। क्योंकि संक्रमित युवक की मां खुद आशा कार्यकर्ता है। इसी बात पर स्वास्थ्यकर्मियों व परिजन के बीच कहासुनी हो गई।

इस बीच स्वास्थ्यकर्मियों ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने संक्रमित युवक व परिजन को घर से निकाला और लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पंधाना व देशगांव पुलिस भी मौके पर पहुंची। इधर, स्थानीय पंधाना विधायक राम दंगोरे का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई गलत है। सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित करवाएंगे। पुलिस के अनुसार पहले उनके साथ हाथापाई की गई। इसके बाद उन्होंने डंडे मारे