देश में साल के मई-जून के महीने में लोकसभा चुनाव होने है। जिसके चलते देश की सभी बड़ी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश में भी बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 8 और 9 फरवरी को कांग्रेस पार्टी की दिल्ली में अहम बैठक होनी है। इस बैठक में सभी उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जा सकती है। माना जा रहा है राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से पहले कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है।
कांग्रेस की इस बैठक में जिन नामों पर सहमति बन जाएगी। उन नामों की सूची बनाकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेज दी जाएगी। माना जा रहा है कि पार्टी एक या दो महापौर को भी लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है। कांग्रेस की तरफ से जबलपुर सीट के लिए महापौर जगत प्रताप सिंह और रीवा के लिए अजय मिश्रा के एकल नाम प्रस्तावित किये गए है।
बीतें कल यानी रविवार को पार्टी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भोपाल में प्रदेश कार्यालय में की गई थी। इस बैठक की अध्यक्षता रजनी पाटिल ने की थी। यह बैठक करीब पुरे दिन चली थी। बैठक के बाद कुछ स्थानीय नेताओं ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि लोगों ने सुझाव दिया है कि बड़े नेता चुनाव लड़ें। उन्होंने यह भी कहा कि कैंडिडेट्स की लिस्ट फरवरी में ही आ जाएगी। इसके साथ ही इस बैठक में कई सदस्यों ने मांग की है कि, पार्टी के बड़े नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए। उनका तर्क था कि बड़े नेताओं का चुनाव लड़ने से पार्टी की जीत की संभावना बढ़ जाएगी।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मार्च महीने के पहले हफ्ते में मध्य प्रदेश पहुंच जाएगी। आपको बता दें कि राहुल गाँधी इस दौरान झारखण्ड में अपनी यात्रा कर रहे है। इससे पहले वह बिहार और बंगाल में यात्रा कर चुके है। आज राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा रांची प्रवेश कर चुकी है। जहां उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई है। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने वहां के स्कूली बच्चों से मुलाकात भी की।