IND vs ENG: विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जारी है। आज इस मुकाबले का तीसरा दिन खत्म हो चूका है। आज के दिन भारत ने इंग्लैंड को 399 रन का टारगेट दिया है और इसके जवाब में आज का दिन खत्म होते-होते इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 67 रन बना दिए है।
दूसरे मैच के तीसरे दिन के स्टंप्स तक जैक क्रॉले 29 और रेहान अहमद 9 रन पर नाबाद है। भारत को इस मुकाबले को जीतने के लिए 9 विकेट की जरुरत है। वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए 332 रन और बनाने हैं। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने बेन डकेट (28 रन) का एक विकेट लिया है। भारत के बल्लेबाज़ों ने आज भारतीय फैंस को नाराज़ जरूर किया है।
विशाखापट्टनम में आज भारत ने अपनी दूसरी पारी 28/0 से खेलना शुरू की थी और 10 विकेट पर मात्र 255 रन बना पाए। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने सबसे अधिक 104 रन की शतकीय पारी खेली। इसके बाद अक्षर पटेल ने 45 रन की पारी खेली। इनके अलावा कोई बल्लेबाज़ 40 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका। इंग्लैंड की तरफ से टॉम हार्टले ने 4 और रेहान अहमद ने 3 विकेट लिए। फिलहाल यह मैच किसी भी तरफ मुड़ सकता है। दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर वर्ल्ड ICC टेस्ट रैंकिंग को बेहतर करना चाहेंगे।