Budget 2024 LIVE: नए संसद भवन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- हमारे लिए GDP का अर्थ गवर्नेंस, परफॉर्मेंस और डेवलपमेंट

Meghraj
Published on:

आज मोदी सरकार 2.O का आखिरी बजट पेश कर रही है। आपको बता दें कि यह सर्कार का अंतरिम बजट होगा। क्यूंकि अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने के बाद नई सरकार जुलाई में जुलाई में पेश करेगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नई संसद भवन में अपना पहला बजट भाषण पेश कर रही है। जानकारी के अनुसार इस बजट के जरिए भारत 3 साल में पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बन सकता है। फिलहाल हमारी अर्थव्यवस्था अभी 3.7 ट्रिलियन डॉलर की है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नई संसद भवन में अंतरिम बजट पेश कर रही है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा कि देश की जनता भविष्य की तरफ देख रहे हैं। वे आशान्वित हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं। जब पीएम मोदी ने 2014 में काम शुरू किया तब बहुत ज्यादा चुनौतियां थीं। जनता के हित में काम शुरू किए हैं। जनता को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर दिए हैं। देश में नया उद्देश्य और उम्मीद जगी है। जनता ने हमें दूसरी बार सरकार में चुना।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि हर घर जल, सभी के बिजली, गैस, वित्तीय सेवाएं और बैंक अकाउंट खोलने के लिए काम किया है| खाद्यान्न की चिंताओं को दूर किया है। 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा। हम लोगों को सशक्त बनाने का काम कर रहे हैं। हमने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को खत्म किया है।

बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कुछ अहम बातें:

~ हमारी सरकार ने 7 IIT, 16 IIIT, 7 IIM, 15 AIIMS और 390 विश्वविद्यालयों की स्थापना की

~ हमारी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से मुक्ति दिलाने में सहायता की

~ 80 करोड़ लोगों की भूख की चिंता को हमारी सरकार ने खत्म किया

~ सामाजिक कल्याण हमारी सरकार के लिए गवर्नेंस का मॉडल

~ पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन देखे गए हैं

~ हमारे लिए GDP का अर्थ गवर्नेंस, परफॉर्मेंस और डेवलपमेंट है

~ सभी आशा वर्कर, आंगनवाडी वर्कर आयुष्मान भारत योजना के दायरे में आएंगे

~ 40 हजार रेलवे डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा

~ सर्वाइकल कैंसर से निपटने के लिए 9-14 साल की बच्चियों का टीकाकरण होगा