बच्चो के खिलोने से खेलने की उम्र में जब उन्हें हथियार मिल जाए तो यह काफी घातक होता है, यह बात अमेरिका के ह्यूस्टन में शुक्रवार को एक 8 महीने के बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई है, बच्चे को शुक्रवार सुबह पेट में गोली लगी। पुलिस के मुताबिक़ तीन साल के बड़े भाई के हाथ में घर में रखी बंदूक लग गई और उसी ने ही गोली चलाई। परिवार के सदस्य घायल बच्चे को अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई।
ह्यूस्टन पुलिस विभाग के सहायक प्रमुख वेंडी बैमब्रिज के अनुसार ‘मैं सभी अभिभावकों से अपील करना चाहता हूं कि वे अपने हथियारों को घर में किसी की भी पहुंच से दूर रखें। आप हथियारों को सुरक्षित रखने के लिए कई चीजें कर सकते हैं। कृपया इस परिवार के लिए दुआ कीजिए। यह बहुत त्रासद घटना है।’
जांचकर्ताओं को शुरुआत में घटना में इस्तेमाल बंदूक नहीं मिली, लेकिन बाद में उस वाहन के अंदर से उसे बरामद कर लिया गया जिसमें परिवार के सदस्य बच्चे को अस्पताल लेकर गए थे। बैमब्रिज ने बताया कि जांचकर्ता और अभियोजक यह पता लगा रहे हैं कि इस मामले में कोई आरोप लगाया जाएगा या नहीं।