जेपी हॉस्पिटल में दुर्व्यवहार की घटना के बाद MD को लगा सदमा, इस्तीफा देकर कही ये बात

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 10, 2021

जेपी हॉस्पिटल में कोरोना के इलाज के दौरान मरीज की मौत होने पर राजनितिक संबध रखने वाले लोगो ने तनाव पूर्ण माहौल पैदा कर दिया जिसके बाद जेपी हॉस्पिटल का पूरा स्टॉफ हड़ताल पर जाने की सोच रहा है,


सीनियर डॉक्टर योगेंद्र श्रीवास्तव ने इस्तीफा देते हुए कहा की हमने मरीज के इलाज से पहले ही परिजनों को उनकी स्थिति के संबंध में जानकारी दी थी और रात में मरीज की मौत हो गई और इस दौरान मृतक के परिजनों ने दुर्व्यवहार किया और गाली-गलौच की इससे दुखी होकर शासकीय नौकरी से इस्तीफा दिया है ।

जेपी हॉस्पिटल में दुर्व्यवहार की घटना के बाद MD को लगा सदमा, इस्तीफा देकर कही ये बात

परिजनो ने हंगामा करते हुए ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों को धमकाया और तनावपूर्ण माहौल के निर्मित कर दिया इससे आसपास के आने वाली भयभीत हो गए। और कुछ लोग नेताओ से प्रभावित होकर प्रदेश में संक्रम्नकी स्थिति के बाद भी आज के इस परिदृश्य में मानवता और नैतिकता को एक तरफ रखकर नेता जी डॉक्टरों और अन्य सेवा स्टाफ को धमाका रहे है।