Ind vs Eng: बीसीसीआई ने विराट कोहली के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, इस युवा खिलाड़ी को मिली जगह

Meghraj
Published on:

कल यानी 25 जानवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है। जिसके चलते दोनों टीम तैयार है। टीम इंडिया ने अपनी पिछली सीरीज में अफ़ग़ानिस्तान को हराकर आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी दिखा दी है। मगर अब भारतीय टीम के सामने एक नई चुनौती है। टीम इंडिया को टेस्ट वर्ल्ड कप में पहली पोजीशन पर आने के लिए सीरीज 4-1 से जीतना होगा। मगर यह भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगा।

इसी बीच सीरीज के शुरूआती दो मैचों में भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली और तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी उपलब्ध नहीं रहेंगे। विराट कोहली अपने किसी निजी कारण की वजह से दो मैचों में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। मोहम्मद शमी भी अपनी चोट के चलते दो मैचों से बाहर है। जिसकी वजह टीम इंडिया की मुसीबत और बढ़ गई है। विराट और मोहम्मद शमी के ना होने की वजह से टीम इंडिया कमजोर नज़र आ रही है।

इसी बीच आज सुबह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विराट कोहली के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने शुरूआती दो मैचों के लिए विराट कोहली के स्थान पर आरसीबी में उनके साथी खिलाड़ी रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया है। रजत पाटीदार इस समय बेहतर फॉर्म में नजर आ रहें है। विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर और भी खिलाडी इस लिस्ट में शामिल थे। मगर बीसीसीआई ने रजत के हालिया फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया है।

अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को नहीं मिली जगह:

फैंस के द्वारा यह आस लगाई जा रही थी कि विराट कोहली की जगह अंजिक्य रहाणे या चेतेश्वर पुजारा को जगह मिल सकती है। मगर बीसीसीआई ने एक नए युवा चेहरे पर भरोसा जताया है। माना जा रहा है कि अब अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का टीम इंडिया में वापस शामिल होना मुश्किल है। बीसीसीआई ने इस सीरीज में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।