अगले कुछ घंटों में प्रदेश के इन जिलों में होगी तेज बारिश, गरजेगी बिजली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Meghraj
Published on:

मध्यप्रदेश में नए साल से ही लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के आगमन से राज्य के कई शहरों में बारिश देखने को मिली है। जिसकी वजह से एक बार फिर सर्दी ने राज्य में दस्तक दे दी है। सुबह कोहरे की वजह से लोगों को आने-जाने में कई तरह की बाधा आ रही है। अगले कुछ दिनों में मध्यप्रदेश में बारिश के साथ आंधी-तूफान की भी आशंका है।

मौसम का मिज़ाज:

नए साल पर मौसम ने ली जबरदस्त करवट। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रवेश से राज्य में बारिश का आगमन हो चूका है। साल 2023 के आखिरी हफ्ते ठण्ड का असर ना के बराबर था। मगर अब फिर से सर्दी ने दस्तक दे दी है। लगातार तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिली है। प्रदेश के कई शहरों में सर्द हवाओं के साथ घना कोहरा छाया रहा।

इन जिलों में होगी बारिश:

प्रदेश के उत्तरी हिस्से में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण प्रदेश के कई शहरों में बारिश का आगमन हो चूका है। जिसकी वजह से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को जबलपुर और शहडोल संभागों के जिलों के अतिरिक्त भोपाल के कई जिलों में बिजली चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा सागर और नर्मदापुरम संभागों के साथ रीवा, दमोह, नीमच, मंदसौर, टीकमगढ़ जिलों में बारिश के आसार है।

न्यूनतम तापमान:

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में लगातार बारिश होने के आसार है। जिसकी वजह से ठण्ड का प्रकोप एक बार फिर जारी हो गयी है। एक बार फिर से राज्य में सर्दी ने ठिठुरन बढ़ा दी है। मध्यप्रदेश में कल यानी शनिवार को सबसे न्यूनतम तापमान ग्वालियर में 10.2, दतिया में 11, धार में 12.1, राजगढ़ में 12.2 और रतलाम में 12 दिसंबर 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।