कोरोना मरीजों के लिए नहीं होगी उज्जैन में बेड की कमी : कलेक्टर आशीष सिंह

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 8, 2021

अमलतास अस्पताल में भी कोरोना के उपचार की निशुल्क व्यवस्था प्रारंभ कोरोना मरीजों के लिए बेड की कमी नहीं पड़ने दी जाएगी -कलेक्टर


उज्जैन  कलेक्टर की आशीष सिंह ने बुधवार को शासकीय माधव नगर चिकित्सालय, चरक अस्पताल और आरडी गार्डी अस्पताल पहुंच कर वहां उपचाररत कोरोना पॉजिटिव मरीजों से चर्चा की और उन्हें दी जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं के बारे में पूछा ।

कलेक्टर की सिंह ने चरक अस्पताल में 40 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए । कलेक्टर श्री सिंह ने जानकारी दी कि अमलतास अस्पताल में भी कोरोना के उपचार की निशुल्क व्यवस्था प्रारंभ हो गई है । इसमें उज्जैन के लिए 180 ऑक्सीजन बेड आरक्षित किए गए हैं । इसके अलावा आर्डी गार्डी अस्पताल में 2 दिनों में 100 अतिरिक्त बेड पॉजिटिव मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे ।

कलेक्टर ने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए बेड की कमी नहीं पड़ने दी जाएगी । इसके अलावा कलेक्टर श्री सिंह के आदेश पर सीईओ जिला पंचायत श्री अंकित अस्थाना ने तीन निजी अस्पतालों में पहुंच कर कोरोना मरीजों को दी जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा कोरोना मरीजों के चिकित्सा बिलों का परीक्षण भी किया