शेयर बाजार, सोमवार को जहां सेंसेक्स 1300 अंक उछलकर बंद हुआ था, तो कुछ ऐसी ही शानदार तेजी मंगलवार को भी देखने मिली थी। शेयर बाजार ने आज यानी बुधवार (6 दिसंबर) को फिर नया ऑल टाइम हाई बनाया है। सेंसेक्स 69,673.83 के अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया, तो वहीं निफ्टी ने भी 20,958.65 का स्तर छुआ। ये लगातार तीसरा दिन है जब सेंसेक्स और निफ्टी ने नया हाई बनाया है। बाजार खुलने के साथ 1720 शेयरों ने हरे निशान पर और 505 शेयरों ने लाल रंग पर कारोबार शुरू किया था, इसके अलावा 126 स्टॉक्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं दिखा।
बीते कुछ दिनों से भारतीय शेयर बाजार हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। बाजार में लगातार जारी इस तेजी के बीच निवेशक जमकर पैसा लगा रहे हैं और मुनाफा भी जमकर कमा रहे हैं। लेकिन शेयर बाजार को अनिश्चितता से भरा कारोबार माना जाता है। बाजार की जोरदार तेजी कब गिरावट में तब्दील हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता।
ऐसे में जरुरी है की निवेश से पहले कुछ बातों का ध्यान रखा जाए।
1. शेयर बाजार में शानदार तेजी के मध्य इस समय ‘वेट एंड वॉच’ जरूरी है। भले ही तीन दिनों से मार्केट हाई पर पहुंच रहा है, मगर कभी भी इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है। पॉजिटिव सेंटिमेंट के बावजूद भी शेयर बाजार निवेशकों को संभलकर इन्वेस्टमेंट करना चाहिए। ताकि, कम से कम नुकसान का सामना करना पड़े।
2. एक दम से बड़े इन्वेस्टमेंट करने के बजाय छोटे-छोटे इन्वेस्टमेंट इस समय ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते है।
3. बाजार में जोरदार उछाल के बीच ज्यादा कमाई की आस में पैसे लगाने वाले निवेशकों के लिए रिस्क मैनेंजमेंट का ध्यान रखना जरूरी है। दांव उतना ही लगाएं, जिससे नुकसान होने की स्थिति में आपके प्रॉफिट पर ज्यादा असर ना हों।