Beauty Tips: सर्दियों में फेशियल के बाद भूलकर भी ना करें यह गलतियां, चेहरा हो सकता है खराब

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: November 28, 2023

Beauty Tips: देशभर में ठंड ने दस्तक दे दी है। जैसे-जैसे सर्दियों का मौसम शुरू हो रहा है वैसे-वैसे त्वचा और बाल खराब हो रहे हैं। सर्दियों के मौसम में त्वचा का खास ख्याल रखना पड़ता है। सर्दियों के मौसम में शादियां निकलती है। जिसको लेकर हर लड़की की तमन्ना होती है कि वह सबसे ज्यादा खूबसूरत, सुंदर दिखे। इसलिए फिर वह पार्लर का महंगा-महंगा ट्रीटमेंट और फेशियल करवाती हैं। लेकिन वह यह भूल जाती है की फेशियल करवाने के बाद भी त्वचा का खास ख्याल रखना जरूरी होता है। कई बार हमारी कुछ छोटी-छोटी गलतियों की वजह से फेशियल का अच्छा रिजल्ट नहीं आ पाता है। इसके चलते आज हम आपको इस लेख के द्वारा बताएंगे की फेशियल करवाने के बाद क्या गलती नहीं करनी चाहिए जिससे कि चेहरे को नुकसान न पहुंचे, तो चलिए जानते हैं।

फेशियल के बाद इन बातों का रखें ख्याल

धूप में निकलने से बचें

Beauty Tips: सर्दियों में फेशियल के बाद भूलकर भी ना करें यह गलतियां, चेहरा हो सकता है खराब

फेशियल कराने के बाद की सबसे बड़ी और आम गलती जो अक्सर सभी करते हैं। वह गलती यह है की फेशियल करने के बाद धूप में न निकलें। धूप में निकलने से चेहरे का ग्लो कम हो सकता है और टैनिंग बढ़ सकती है।

चेहरे पर गर्म पानी न लगाएं

फेशियल के बाद फेस वॉश न करने की सलाह दी जाती है। आप चेहरे को सिर्फ पानी से धो सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि चेहरा धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। गर्म पानी से चेहरा धोने से नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है और त्वचा पर रूखापन आने लगता है।

मेकअप ना करें

फेशियल के तुरंत बाद मेकअप न करने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह त्वचा को नुकसान पहुंचाता है। इसलिए हमेशा फंक्शन के कम से कम तीन दिन पहले फेशियल करवाना चाहिए।

पील ऑफ मास्क का इस्तेमाल न करें

फेशियल करवाने के बाद कभी भी पील ऑफ मास्क का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से त्वचा ड्राई होती है। जिस वजह से त्वचा में खुजली और रेडनेस जैसी समस्याएं हो सकती है।