Tongue Taste Change: इन बीमारियों में अचानक क्यों बदल जाता है जुबान का टेस्ट? अनदेखा करना पड़ सकता है भारी

Share on:

Why Taste Buds Change: अधिकतर सभी लोग खाने के शौकीन होते है और रोज अच्छा खाना घर में खाना मिले इसकी उम्मीद करते है। सभी लोगों को वैसे भी एक अच्छी डाइट लेनी चाहिए, जिससे सेहत पर बुरे प्रभाव का असर न पडे। बिना भोजन के हमारी जिंदगी ज्यादा दिन नहीं चला पाएगी। हर किसी व्यक्ति को जिन्दा रहने के लिए खाना और पानी दोनों की आवश्यकता होती है। लेकिन कभी कभी अच्छा खाना होने के बावजूद भी जुबान में बिलकुल भी टेस्ट नहीं आता है। यह कई बीमारियों के संकेत हो सकते है। दरअसल बीमार होने पर भी हमारी जुबान या जीभ का टेस्ट बदल जाता है। आइए जानते है कि ये किन बीमारियों के लक्षण हो सकते है….

क्यों बदलता है जुबान का टेस्ट?

खांसी और सर्दी

अधिकतर लोगों में खांसी और सर्दी होने के साथ हड्डियों में बुखार बना रहता है, जिसकी वजह से मुँह का स्वाद पूरी तरह से बदल जाता है।

न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम्स

कई बीमारियों में जैसे – पार्किंसन डिजीज, मल्टीपल स्क्लेरोसिस या अल्जाइमर्स है जो जुबान के स्वाद के बदलने का कारण बन सकते है। जाहिर सी बात है कि जब कोई बीमारी होती है तो हमें दवाइयां लेनी ही पड़ती है, इससे भी जुबान का टेस्ट बदल जाता है।

फ्लू

जब किसी व्यक्ति को फ्लू की बीमारी होती है तब खाना जुबान में आते ही उसक स्वाद बदल जाता है। यह एक सामान्य शारीरिक समस्या होती है लेकिन कभी कभी यह किसी बीमारी के कारण भी हो सकते है।

डायबिटीज

डायबिटीज से पीड़ित लोगों को अधिकतर स्वाद के परिवर्तन का सामना करना पड़ता है। ये उनके ब्लड शुगर लेवल का पता लगाने के लिए एक अच्छा तरीका साबित हो सकता है।

डेंटल प्रॉब्लम्स

अगर आप को दांतों के लेकर गिंगिवाइटिस, कैविटी या मुंह साफ नहीं रखने की वजह से ऐसी समस्या हो गई है। जिससे कि यह जुबान के स्वाद को प्रभावित कर सकती है।

कोविड-19

कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया में अफरातफरी मच गई थी, इसके तहत कई लोगों को मौत का सामना करना पड़ा | इस दौरान लोगों की जुबान का स्वाद में कमी का अहसास होता है। ये कोविड-19 के अहम लक्षणों में से एक यह भी बड़ा कारण है।