बीते कई दिनों से मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान में बताया गया है कि प्रदेश के कई जिलों से मानसून की विदाई होने लगी है। वहीं कल यानी शुक्रवार को पूरे दिन प्रदेश में कहीं भी वर्षा का आगमन नहीं देखा गया। हालांकि 24 घंटे के बीच जबलपुर संभाग के जिलों में छिटपुट जगहों पर बेहद सामान्य वर्षा दर्ज की गई। जहां एक और वर्षा का दौर रुकने से प्रदेश के कई जिलों के टेंपरेचर में भारी उछाल देखने को मिला हैं। दमोह जिला शुक्रवार को सबसे गर्म रहा।
दक्षिण पश्चिम मानसून टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, कटनी, जबलपुर, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, नर्मदापुरम, हरदा, रायसेन, विदिशा, भोपाल, सीहोर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर जिलों से जा चुका है। मौजूदा वक्त में दक्षिण पश्चिम वर्षा ऋतु की निर्गमन लाइन लखनऊ सतना नागपुर परभणी पुणे और अलीबाग से पहुंच रही है। इसके साथ ही अब प्रदेश की सर्वाधिक और कम से कम टेंपरेचर में कई सारे परिवर्तन देखने को मिले हैं। वहीं आकाश से मेघों के छटने के चलते सूर्य की किरणें काफी ज्यादा तीव्र हो गई है। कई जिलों में भीषण गर्मी का अनुभव हो रहा है।
कल सर्वाधिक गर्म जिला रहा दमोह
कल यानी शुक्रवार को गुना और दमोह में 37 डिग्री सेल्सियस के पार टेंपरेचर पहुंच गया। इसके अतिरिक्त खजुराहो में 36, नोगांव में 35, सागर में 35.9, टीकमगढ़ में 34, जबलपुर में 34.4, भोपाल में 34.3, ग्वालियर में 36.8, इंदौर में 33.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर पहुंच गया हैं। कम से कम टेंपरेचर की बात की जाए तो भोपाल में 20.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 18.4, ग्वालियर में 18.4 डिग्री सेल्सियस कम से कम टेंपरेचर दर्ज हुआ। वहीं एक ओर बृहस्पतिवार की तुलना में शुक्रवार को कम से कम टेंपरेचर में बढ़ोतरी रिकॉर्ड हुई।
आज इन जिलों में हो सकती है वर्षा
दरअसल मौसम कार्यालय ने अंदेशा जताया गया है कि शनिवार यानी आज बुरहानपुर, खरगोन, सिंगरौली तथा सीधी जिला में छिटपुट जगहों पर वर्षा हो सकती है। इसके अतिरिक्त अन्य बाकी जिलों का मौसम काफी साफ बना हुआ रह सकता है। मौसम कार्यालय ने अपने अनुमान में जताया है कि आगामी कुछ दिनों में पूर्वी मध्य प्रदेश से दक्षिण पश्चिम वर्षा ऋतु पूरी तरह से अपने अंत की ओर अग्रसर हो जाएगी। इसके साथ ही अगले सप्ताह के बीच प्रदेश में सर्वाधिक पारे में मंदी और कम से कम पारे में भी मंदी के चलते सर्दी का अनुभव महसूस हो सकता है।