इंदौर जिले में विभिन्न विकास कार्यों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के लिये सांसद शंकर लालवानी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय, उपाध्यक्ष भारत सिंह पटेल, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में लालवानी ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस अवसर पर बताया गया कि इंदौर जिला इस योजना के क्रियान्वयन में पूरे देश में अव्वल हैं। बताया गया कि अधिकांश संकुलों का निर्माण पूर्ण हो गया है। आवास आवंटन की प्रक्रिया भी जारी हैं। बेहतर गुणवत्ता के आवास निर्मित किये जा रहे हैं। इंदौर में अपने तरह के अनूठे लाइट हाउस प्रोजेक्ट कर निर्माण कनाड़िया में किया गया है। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र में आठ हजार से अधिक आवासों का निर्माण पूर्ण हो गया है। दस हजार से अधिक आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं।
लगभग पांच हजार आवासों का आवंटन कर दिया गया है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। सांसद लालवानी ने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित शहरी क्षेत्र की आवासीय इकाइयों तक परिवहन सेवा उपलब्ध करायी जाये। निर्णय लिया गया कि इन इकाइयों तक सिटी बसों का संचालन किया जायेगा। इसी तरह इन आवासीय इकाइयों के रख-रखाव के लिये रहवासी संघ बनाये जाने का निर्णय भी लिया गया।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि पूर्ण गुणवत्ता के साथ आवासीय इकाइयों का निर्माण किया गया है। इसी प्रकार बैठक में समेकित बाल विकास योजना (आईसीडीएस) अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृत्व योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अंतर्गत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, उचित मूल्य की दुकान एवं दुकानों के क्रियान्वयन एवं अन्नदूत योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना (LDM एवं नगरीय निकाय) की भी विस्तृत समीक्षा की गई।