Dengue Fever: डेंगू में बुखार से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो भूलकर भी न करें ये काम

Author Picture
By Shivani LilharePublished On: September 24, 2023

Dengue Fever: देश भर में लगातार डेंगू के खतरे बढ़ते जा रहे है। पानी का मौसम आते ही इससे होने वाली गंभीर बीमारी का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी सेहत का ध्यान रखें। साथ में यह पता होना चाहिए कि डेंगू होने से किस तरह से बचाव करने चाहिए।

बारिश का मौसम आते ही कई बीमारियों के होने का खतरा वैसे भी बढ़ जाता है। ऐसे में डेंगू होने का खतरा बढ़ सकता है। डेंगू में तेज बुखार आने के साथ यह धीरे-धीरे शरीर को अंदर से कमजोर बना देता है। इन दिनों मौसम में बदलाव होने की वजह से लोग लगातार इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।

ऐसे में जरूरी है कि लोगों को इससे बचाव और इससे जुड़ी जरूरी बातों की पूरी जानकारी हो। डेंगू एक गंभीर बीमारी हैं, जिसका समय रहते सही इलाज न किया जाए, तो वह जानलेवा भी साबित हो सकती है। अगर आपके आसपास किसी व्यक्ति को डेंगू हो गया है, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक होता है। चलिए जानते है कि डेंगू होने पर किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

डेंगू होने पर भूलकर भी न करें ये काम

  • बिना डॉक्टर की सलाह लिए पर दवाई न लें। खासकर डिस्प्रिन और एस्पिरिन कभी न खाएं, यह प्लेटलेट्स कम करते हैं।
  • डेंगू होने पर मसालेदार खाना या ज्यादा मसाले वाले खाने से दूर रहें।
  • डेंगू होने पर अक्सर सर्दी-खांसी और तेज बुखार हो जाता है, इसलिए ठंडा पानी न पिएं।
  • इस दौरान कोशिश करें कि रात के बासी खाना खाने से बचें।ज्यादा तला-भुना खाना खाने से भी दूर रहें।
  • अगर आप डेंगू से पीड़ित हैं, तो पत्ते वाली सब्जियां, अरबी, फूलगोभी भूलकर भी न खाएं।
  • मच्छरों से बचने के लिए खुली स्थानों पर सोने से बचें।