Gold Silver Price Today : ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, सोने के दामों में भारी गिरावट, चांदी में आई उछाल, जानें आज का ताजा भाव

Author Picture
By Shivani LilharePublished On: September 11, 2023

Gold Silver Price Today 11 September 2023: मध्यप्रदेश के सराफा मार्केट में आज फिर से सोने चांदी खरीदने वालो के लिए बड़ी खबर जारी की गई हैं। दरअसल आज फिर सोने के दामों में गिरावट दर्ज की जा रही हैं। गोल्ड व्यापारियों ने बताया की कल के दिन भी बाजार में गोल्ड और चांदी के आभूषणों की भारी मात्रा में बिक्री हुई। वहीं सप्ताह के पहले व्यवसायिक दिन यानी सोमवार को सराफा मार्केट में गोल्ड के दामों में काफी ज्यादा कटौती देखी जा रही है। सराफा मार्केट में भी गोल्ड-सिल्वर तेजी के साथ व्यवसाय करते दिखे। वहीं आज सवेरे 11 सितंबर 2023 को गोल्ड (Gold Rate Today) में गिरावट तो चांदी की कीमत में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

जानें 22 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट रेट

जैसा की हम सभी जानते हैं। इन बड़े और प्रमुख शहरों में आए दिन स्वर्ण और रजत धातु में कई सारे परिवर्तन देखने को मिलते हैं। वहीं 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो जयपुर, लखनऊ और दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 54,990/- रूपए, हैदराबाद, केरल और मुंबई सराफा मार्केट में 54,840/- रूपए, पुणे, मैसूर और कोलकाता सराफा मार्केट में 54,850/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में इसका दाम 55,100/- रूपए पर कारोबार कर रही हैं।

24 कैरेट गोल्ड लेटेस्ट रेट

वहीं यदि 24 कैरेट गोल्ड के दाम की बात करें तो दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ और दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम सोने के रेट (Gold Rate Today) 59,990/- रूपए हैं। जबकि हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 59,830/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 59,840/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में रेट 60,160/- रूपए पर बिजनेस कर रही हैं।

सिल्वर धातु के आज के लेटेस्ट रेट

वहीं सिल्वर के दाम की बात करें बात करें तो जयपुर, कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई और दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम सिल्वर की रेट (Silver Rate Today) 74,500/- रूपए हैं। लेकिन चेन्नई, मदुरै, हैदराबाद और केरल सराफा बाजार में चांदी के रेट 77,500/- रुपये कारोबार कर रही हैं।