MP Election 2023: साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है जिसको लेकर चुनाव आयोग द्वारा भी तैयारी की जा रही है, जो कि पूर्ण हो चुकी है चुनाव के संबंध में भोपाल में आज निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर तमाम जानकारियां साझा की है और बताया है कि प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो गई है।
इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस बार कल 5.52 वाटर मध्यप्रदेश की नई सरकार को चुनेंगे। इतना ही नहीं आगामी चुनाव में 18.86 लाख नए वोटर पहली बार वोट करेंगे जिसमें 18 से 19 वर्ष के युवा शामिल है। इस दौरान उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को घर से मतदान करने की अनुमति प्राप्त होगी। भोपाल में आयोजित हुई एक्सप्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल भी मौजूद रहे।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई योजना
वोट डालने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता है ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों को परेशानी ना हो इसको लेकर नई योजना बनाई गई है, जिसके तहत वरिष्ठ नागरिक फॉर्म 12 भरते हुए घर से ही वोट डाल सकेंगे। बुजुर्गों और दिव्यांगों को यह सुविधा दी जाएगी निर्वाचन आयोग की टीम खुद वरिष्ठ नागरिकों के घर वोटिंग के लिए जाएगी। हालांकि इसके लिए वरिष्ठ नागरिकों को नामांकन प्रक्रिया स्टार्ट होने के 5 दिन के अंदर फॉर्म 12 D जमा करना होगा।
अपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेता के लिए बनाए यह नियम
चुनाव में बहुत से प्रत्याशी ऐसे भी होते हैं, जिनपर अपराधिक मामले भी दर्ज रहते हैं। ऐसे में पार्टी को ऐसे प्रत्याशी के बारे में जानकारी देना होगी कि उन्होंने कैंडिडेट के तौर पर उन्हें क्यों चुना है। इतना ही नहीं ऐसे प्रत्याशी को अपने अपराधों के बारे में तीन अखबारों में जानकारी साझा करनी होगी कि उन पर क्या मामले दर्ज है।
पोलिंग बूथ पर ऐसी रहेगी व्यवस्था
कई बार देखने में आता है कि लंबी-लंबी लाइन वोटिंग के लिए लगी रहती है। इसके बावजूद भी दबंगई से वोट डाले जाते हैं। इस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है जो पहले आएगा उसे पहले वोट डालेगा। इतना ही नहीं पूरे परिवार का वोट एक ही पोलिंग बूथ पर डालेगा। पोलिंग बूथ की दूरी घर से 2 किलोमीटर से ज्यादा नहीं रहेगी इसको लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। 362 नए पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
सोशल मीडिया पर रहेगी नजर
सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जाएगी। खास करके जो फेक न्यूज़ चलती है उन पर सोशल मीडिया के माध्यम से गलत अफवाह फैलाने वाले पर कार्रवाई भी की जाएगी।